प्रभारी सहायक अभियंता से मारपीट करने वाले आरोपी राबिन सिंह एवं भास्कर दुबे को भिलाई नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

 प्रभारी सहायक अभियंता से मारपीट करने वाले आरोपी राबिन सिंह एवं भास्कर दुबे को भिलाई नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

भिलाई/ दिनांक 30.08.2024 को नगर पालिक निगम भिलाई के जोन 5 सेक्टर 06 के प्रभारी सहायक अभियंता दीपक देवांगन ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की राबिन सिंह एवं उसके साथी भास्कर दुबे के द्वारा  गंदी गंदी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देकर सरकारी फाइल को फाड़कर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाया। रिपोर्ट पर थाना भिलाई नगर में अपराध क्रमांक 359/2024 धारा 296, 351(2),221,132 बी एन एस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है

प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखकर जिला दुर्ग पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला द्वारा त्वरित कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया। आज दिनांक 04.09.2024 को श्री सुखनंदन राठौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दुर्ग एवं सत्य प्रकाश तिवारी नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर के मार्गदर्शन मे भिलाई नगर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी राबिन सिंह पिता अनिल सिंह एवं भाकर दुबे पिता हरि प्रसाद दुबे को आज बुधवार को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।