नगर निगम भिलाई द्वारा महत्वपूर्ण लोकेशन के 50 भूखण्ड की नीलामी में भागीदार बनने का ऑनलाइन पंजीयन 4 सितम्बर को 5.30 बजे तक

 नगर निगम भिलाई द्वारा महत्वपूर्ण लोकेशन के 50 भूखण्ड की नीलामी में भागीदार बनने का ऑनलाइन पंजीयन 4 सितम्बर को 5.30 बजे तक

भिलाई नगर/ पूर्व में दिये गये जानकारी के अनुसार नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र के 50 भूखण्डो की नीलामी द्वारा आबंटित किया जाना है। जिससे संबंधित जानकारी वेबसाईट  पर अपलोड कर दिया गया है। जो भी हितग्राही अपनी इच्छा के अनुसार नीलामी प्रक्रिया में भाग लेना चाहते है। उसका आॅनलाईन पंजीयन की समय सीमा 4 सितम्बर को 5ः30 बजे तक है। निर्धारित समय सीमा के अंदर पंजीयन कराने वाले ही हितग्राही आबंटन में भाग ले सकते है।

आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव ने भूखण्ड खरीदने वाले इच्छुक व्यक्तियों से संबंधित पोर्टल पर अपने पंसद का प्लाट चयन करने हेतु समय सीमा के अंदर आवेदन करने की अपील की है। जिससे निर्धारित प्रक्रिया पुरी करके तिथि निर्धातिर कर संबंधित हितग्राहियो को बुलाकर 50 भूखण्डो की नीलामी की जा सकें। अतिरिक्त जानकारी वेबसाईट पर या संबंधित जोन कार्यालय से प्राप्त कर सकते है।