सुपारी कीलिंग का मामला, धारदार चाकु से हमला करने वाले आरोपी गिरफ्तार
भिलाई/ प्रार्थी उमेश कुमार वर्मा निवासी कृष्णा नगर सुपेला द्वारा दिनांक 05.08.2024 को रात्रि ड्यूटी कर करीबन 01:00 बजे अपने घर जा रहा था। जैसे ही वह गणेश मार्केट सुपेला के पास पहुंचा था। उसी दौरान तीन अज्ञात लड़के आये और मोटर सायकल को रोककर चाबी छीनने लगे मना करने पर गाली गलौज करते हुए आज तुझे जान से मार देंगे कहते हुए हाथ मे रखे चाकु से ताबडतोड वार कर दिया जिसे प्रार्थी गंभीर रूप से घायल होकर गिर गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला द्वारा गुण्डागर्दी करने वालो के विरूद्ध त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त है एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर भिलाई) सुखनंदन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर सत्यप्रकाश तिवारी के मार्ग दर्शन में सुपेला पुलिस त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों की तलाश में लग गई। मुखबीर सूचना एवं प्रार्थी द्वारा बताये हुलिया के आधार पर संदेही नरेन्द्र सोनी, राज मानिकपुरी एवं शैलेष सिन्हा उर्फ सर्किट से पुछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किये तथा घटना में प्रयुक्त धारदार चाकु बरामद कराये। आरोपियों को आज दिनांक 01.09.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया।
पकड़े गये आरोपियो से पुछताछ करने पर बताया कि राजनांदगांव निवासी अश्वनी वर्मा उर्फ आशु ने सुपेला स्थित अंग्रेजी शराब भट्टी के मैनेजर उमेश कुमार वर्मा को चाकू से मारना है। उसके एवज में 50,000 रूपये आरोपियों को दी जायेगी जिस पर तीनो आरोपी चाकू मारने के पहले दो दिन रैकी किये तथा तीसरे दिन मौका मिलने पर चाकू मारकर फरार हो गये थे। वादा के मुताबिक चाकु मारने के पश्चात 30,000 रूपये अश्वनी द्वारा दिया गया तथा शेष रकम उसके द्वारा नही दी गई है। प्रकरण का आरोपी अश्वनी अभी फरार है पता तलाश जारी है।
इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक राजेश मिश्रा, प्र.आर. पंकज चौबे, आर. रवि कुमार, विकास तिवारी, सूर्य प्रताप सिंह का विशेष योगदान रहा।