2 गांजा तस्कर पुलिस की गिरफ्त में, 6.952 किग्रा गांजा कीमती 69502/- रूपये का किया जप्त
दुर्ग/ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के निर्देशन में नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे संकल्प अभियान के तहत गांजा तस्करों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुखनंदन सिंह राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक छावनी हरिश पाटिल, उप पुलिस अधीक्षक (एसीसीयू) हेम प्रकाश नायक के मार्गदर्शन में एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक तापेश नेताम, थाना प्रभारी छावनी उप निरीक्षक चेतन सिंह चन्द्राकर के नेतृत्व में आज दिनांक 26.08.2024 को दो व्यक्ति विकास दुकान के सामने खण्डहर के पास गांजा बेचने के लिए आने वाले है की मुखबिर की सूचना पर दो आरोपियों (1) हुसैन शरीफ पिता जिलानी शरीफ उम्र 24 साल, निवासी कैम्प 01 भिलाई गोसिया मस्जिद के पास भिलाई एवं (2) गगनदीप सिंह पिता बलवीर सिंह उम्र 26 साल निवासी नालंदा स्कूल ढांचा भवन प्लाट नं 133 थाना जामुल जिला दुर्ग को गांजा के साथ पकडा गया है, जिनके पास से पृथक-पृथक सफेद रंग के थैला में हुसैन शरीफ से 3.230 कि.ग्रा. एवं गगनदीप सिंह से 3.622 कि.ग्रा. कुल 6.952 किग्रा मादक पदार्थ गांजा बरामद कर जप्त किया गया जिसकी अनुमानित कीमत 69502 रूपये है। आरोपियों के खिलाफ थाना छावनी में अपराध क्रमांक 377/2024, धारा 20बी एनडीपीसी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना छावनी के उ.नि. वरूण देवता, प्र.आर. जसपाल सिंह, आर. अकाश तिवारी, ध्रुव नारायण चन्द्राकर, सुनील वर्मा, त्रिलोक भाठी एवं एसीसीयू के प्र.आर. विजय शुक्ला, आर. जुगनु सिंह, अनुप शर्मा, की संयुक्त टीम द्वारा सफलता हासिल की गई।
आरोपी :- (1) हुसैन शरीफ पिता जिलानी शरीफ उम्र 24 साल, निवासी कैम्प 01 भिलाई गोसिया मस्जिद के पास भिलाई, थाना वैशाली नगर, जिला दुर्ग
(2) गगनदीप सिंह पिता बलवीर सिंह उम्र 26 साल निवासी नालंदा स्कूल ढांचा भवन प्लाट नं 133, थाना जामुल, जिला दुर्ग