केंद्रीय विद्यालय बी एम वाय भिलाई ने जीता 35वां राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता
भिलाई/ केंद्रीय विद्यालय अंबिकापुर 35वां राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता 2024 का आयोजन दिनांक 22/ 08/ 24 से प्रारंभ हुआ था, जिसमे रायपुर संभाग के 7 विद्यालयों का चयन प्रतियोगिता के लिए किया गया था। सभी विद्यालयों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा और उनमें केंद्रीय विद्यालय बी एम वाय भिलाई ने पिछले बार की विजेता केंद्रीय विद्यालय झगराखंड से आगे निकल कर, यह ट्राफी अपने नाम कर ली। विद्यालय की प्राचार्या प्रभा मिंज ने सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बहुत बहुत बधाइयां प्रेषित की हैं। विद्यालय के शिक्षक कमल नारायण साहू (प्रभारी), और सहयोगी शिक्षिका करुणा कुमारी, आदित्य श्रीवास ने बच्चो की तैयारी में सहयोग किया, वही भूतपूर्व छात्र ओम पांडे ने भी अपने अनुभव से बच्चो का मार्गदर्शन किया सभी बच्चो ने संसद से जुड़े विभिन्न समसामयिक मुद्दों को बेहतरीन अभिनय के माध्यम से जीवंत संसदीय प्रक्रिया को प्रस्तुत किया। परिणाम स्वरूप वो पहली बार युवा संसद प्रतियोगिता जीतने में सफल रहे। इस प्रतियोगिता में छात्रा आराधना ग्रेस केशीका बंछोर आरुष सिंग और रोशनी को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए विशेष पुरुस्कार से नवाजा गया ,,अनुरक्षक शिक्षिका पिंकी सिंह,,लीला सिंह और अंकिता शुक्ला ने भी बच्चो को उत्साहवर्धन किया। विद्यालय के सभी पालकों में भी इस जीत से हर्ष का माहौल है। अब यह बीएमवाई भिलाई की टीम आगामी होने वाले जोनल प्रतियोगिता के लिए रायपुर संभाग का प्रतिनिधित्व करेगी।