नागरिको की सुविधा के लिए राजस्व करो की वसूली एवं नल कनेक्शन शिविर का आयोजन
भिलाईनगर/ नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्रांतर्गत राजस्व करो की वसूली संपत्ति कर,भूभाटक, एवं ऐसे भवनो जहां पर नल कनेक्शन नहीं है या जिनके पास नल कनेक्शन है किन्तु वैध नहीं है। ऐसे हितग्राहियों को नल कनेक्शन संयोजन एवं वैध करने हेतु जोन एवं वार्डवार शिविर आयोजित की जा रही है। हितग्राही शिविर स्थल पर अपना पंजीयन कराने उपरांत फार्म भरकर नल कनेक्शन संयोजन एवं वैध करा सकते है। नगर निगम का टीम वहां पर रहेगी हितग्राही अपने राजस्व करो को जमा कर सकते हैं नए फॉर्म भर सकते हैं। किसी प्रकार की जानकारी के लिए संबंधित विभाग के अधिकारी उपलब्ध रहेंगे। आपको पूर्ण जानकारी देंगे अपनी सुविधा के लिए समय पर आए और अपनी राजस्व करो को जमा करें। शिविर का समय सुबह 10:00 बजे से शाम शाम 3:00 बजे तक रहेगा।
शिविर का आयोजन इस प्रकार है
जोन 01 नेहरू नगर में दिनांक 20, 22, 24 अगस्त को वार्ड 01 जुनवानी स्वास्थ्य केन्द्र के सामने खम्हरिया, वार्ड 02 राधाकृष्ण मंदिर स्मृति नगर, वार्ड 03 पंचमुखी हनुमान मंदिर के सामने, वार्ड 04 नेहरू नगर सियान सदन, वार्ड 05 कोसानगर राधाकृष्ण मंदिर के सामने सार्वजनिक मंच, वार्ड 06 प्रियदर्शिनी परिसर पुराना वार्ड कार्यालय, वार्ड 07 राधिका नगर गणेश मंदिर के सामने सार्वजनिक मंच, वार्ड 08 कृष्णानगर शासकीय स्कूल के सामने, वार्ड 09 राजीव नगर सुपेला शासकीय कापरेटिव के सामने सार्वजनिक मंच, वार्ड 10 लक्ष्मी नगर प्रियदर्शिनी स्कूल के पास सार्वजनिक मंच, वार्ड 11 फरीद नगर तीन दर्शन मंदिर वार्ड कार्यालय, वार्ड 12 रानी अवंती बाई कोहका सियान सदन टाटा लाईन, वार्ड 13 पुरानी बस्ती शासकीय स्कूल के पीछे शीतला मंदिर सामुदायिक भवन, वार्ड 17 सुपेला नेहरू भवन, वार्ड 18 कांन्ट्रेक्टर कालोनी आमोद भवन।
जोन 02 वैशाली नगर में दिनांक 20, 22, 24 अगस्त को वार्ड 14 शांति नगर जीरो सड़क डोम शेड अंबेडकर नगर, वार्ड 15 अम्बेडकर नगर शिव मंदिर डोम शेड में सिरसा रोड, वार्ड 16 सुपेला नेहरू भवन, वार्ड 19 राजीव नगर मुक्तिधाम स्कूल प्रांगण रामनगर, वार्ड 20 वैशालीनगर सांस्कृतिक भवन हैप्पी पब्लिक स्कूल के सामने, वार्ड 21 कैलाश नगर पार्षद कार्यालय, वार्ड 22 कुरूद बस्ती बाजार चैंक के समीप कुरूद, वार्ड 23 घासीदास नगर दुर्गा मंच के समीप, वार्ड 24 हाउसिंग बोर्ड सूर्यकुंड डोम शेड, वार्ड 25 जवाहर नगर अटल आवास के पास सामाजिक भवन, वार्ड 26 रामनगर मुक्तिधाम लोक भारती स्कूल के सामने गायत्री मंदिर मंच, वार्ड 27 शास्त्री नगर छत्तीसगढ़ सदन, वार्ड 28 प्रेमनगर चैतन्य मैदान सामुदायिक भवन, वार्ड 29 वृंदानगर वार्ड कार्यालय दशहरा मैदान।
जोन 03 मदर टेरेसा नगर में दिनांक 21, 23, 25 अगस्त को वार्ड 30 प्रगति नगर कर्मा भवन 10 बिस्तर अस्पताल के पास, वार्ड 31 मदर टेरेसा नगर मयूर पार्क के सामने दुर्गा मंच, वार्ड 32 बैकुण्ठधाम सुन्दर नगर दुर्गा पंडाल मांगलिक भवन के सामने, वार्ड 33 संतोषी पारा केम्प 2 आदर्श स्कूल के सामने सार्वजनिक मंच, वार्ड 34 वीर शिवाजी वार्ड सांस्कृतिक भवन दुर्गा मंदिर केम्प, वार्ड 35 शारदा पारा सार्वजनिक मंच, वार्ड 36 श्याम नगर बीएसपी स्कूल के पीछे सार्वजनिक मंच, वार्ड 37 संत रविदास नगर चटाई क्वाटर केम्प 02।
जोन 04 शिवाजी नगर खुर्सीपार में दिनांक 21, 23, 25 अगस्त को वार्ड 38 सोनिया गांधी नगर शिवालय प्रांगण, वार्ड 39 चंद्रशेखर आजाद नगर सामुदायिक भवन, वार्ड 40 शहीद चुम्मन यादव छावनी मंगल बाजार प्रांगण, वार्ड 41 औघोगिक क्षेत्र छावनी दर्री तालाब समुदायिक भवन, वार्ड 42 गौतम नगर पोस्ट आफिस ग्राउण्ड, वार्ड 43 बापू नगर जलाराम मंदिर, वार्ड 44 लक्ष्मी नारायण नगर श्रीराम चैंक मैदान, वार्ड 45 बालाजी नगर श्रीराम चैंक ग्राउण्ड के अंदर, वार्ड 46 दुर्गा मंदिर पम्प हाउस ग्राउण्ड, वार्ड 47 राधाकृष्ण मंदिर पंडित दिनदयाल उपाध्याय उद्यान, वार्ड 48 जोन-03 पंप हाउस ग्राउण्ड, वार्ड 49 सुभाष मार्केट श्रीराम चैंक ग्राउण्ड के अंदर, वार्ड 50 शास्त्री नगर बालकनाथ मंदिर प्रांगण, वार्ड 51 शहीद वीर नारायण सिंह नगर इंडोर स्टेडियम।
जोन 05 सेक्टर 06 में दिनांक 21, 23, 25 अगस्त को वार्ड 69 सेक्टर 09 हास्पिटल सेक्टर एवं वार्ड 70 शहीद कौशल वार्ड के दशहरा लाला मैदान डोम शेड हुड़को में शिविर का आयोजन किया जायेगा।