भिलाई/ शहर में 78 वा गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के डायरेक्टर इंद्रजीत (छोटू) इस अवसर पर कई जगह ध्वजारोहण किया। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि संविधान ने हमें कई अधिकार दिए हैं उसका सही इस्तेमाल करें। स्कूल में पहुंच कर कहा कि आज का यह दिन मेरे लिए खास और गर्व का क्षण है, वास्तव में एक विशेष अनुभव है।जिस स्कूल से मैंने बचपन से शिक्षा ग्रहण की उसी अपने स्कूल गुरुनानक इंगलिश सीनियर सेकेंड्री स्कूल सेक्टर 6, भिलाई, में मुझे मुख्यतिथि के रूप में ध्वजारोहण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।स्कूल प्रबंधन समिति के चेयरमेन तारा सिंह , अध्यक्ष कुलवंत सिंह ,उपाध्यक्ष गुरदेव सिंह ,उपाध्यक्ष मंजीत सिंह, एस फ्लोरा , हरमीत सिंह, बलदेव सिंह , श्पी पी एस आलुवालिया , बलजीत सिंह जसबीर सिंह , गुरु सिंह सभा गुरुद्वारे के सचिव हरमीत सिंह , बलदेव सिंह, अमरदीप सिंह, मनजिंदर सिंह , महासचिव मलकीत सिंह लल्लू , सोम सिंह ,यश सिंह सहित शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे।श्री वीरा सिंह मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल मे ध्वजारोहण
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में श्री वीरा सिंह मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल फल मंडी पावर हाउस भिलाई में ध्वजारोहण किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में स्वर्गीय सरदार वीरा सिंह की धर्मपत्नी श्रीमती कुलवंत कौर, उनके सुपुत्र एवं श्री वीरा सिंह मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर इंद्रजीत सिंह ने ध्वजारोहण कर समस्त सम्माननीय डॉक्टर, नर्स, अस्पताल के प्रबंधन और समस्त कर्मचारी गणों को संबोधित किया । उक्त कार्यक्रम में विशेष रूप से प्रभु नाथ मिश्रा , मलकीत सिंह लल्लू , निर्मल सिंह, गुरमुख सिंह रंधावा , डॉक्टर प्रभा पटरिया, डॉक्टर कुर्रे, डॉक्टर संजीव मिश्रा , मनोज साहू उपस्थित रहे।