थाना पुरानी भिलाई क्षेत्रांतर्गत अवैध शराब बिक्री करने वाले के विरूद्ध की गई कार्यवाही
आरोपी से 39 पौवा देशी मदिरा कीमती 4290 रूपये जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया
भिलाई -3/ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला (भापुसे) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सुखनंदन राठौर (रापुसे), नगर पुलिस अधीक्षक छावनी हरीश पाटिल (रापुसे) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पुरानी भिलाई निरीक्षक महेश कुमार ध्रुव के नेतृत्व में 15 अगस्त के महापर्व के दौरान क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु लगातार पेट्रोलिंग किया जाकर अपराध पर नियंत्रण रखने एवं अवैध कार्य में संलिप्त व्यक्तियों के उपर सत्त निगाह रखी जा रहा थी, जो क्षेत्र में पेट्रोलिंग के दौरान दिनांक 14.08.2024 को जरिये मुखबीर सूचना प्राप्त हुआ कि शांति पारा का रहने वाला महेश ढीमर के द्वारा अपने निवास स्थान पर अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहा है सूचना की तस्दीकी हेतु घटना स्थल शांति पारा भिलाई 03 महेश ढीमर के घर पहुंचा जहां आरोपी के द्वारा 15 अगस्त के दिन शुष्क दिवस होने पर मौके को ताक में रखकर अवैध रूप से शराब की बिक्री किया जा रहा था जिसके कब्जे से 39 पौवा देशी मदिरा कीमती 4290रू. जप्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया जाकर धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपी के विरूद्ध पूर्व में भी आबकारी एक्ट के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने पर माननीय न्यायालय के समक्ष न्यायिक रिमाण्ड पर पेश किया गया है।
अप.क्र. – 310/2024 धारा 34(2) आब. एक्ट
आरोपी का नाम – महेश ढीमर पिता शंभू ढीमर उम्र 28 साल निवासी शांति पारा भिलाई 03 थाना पुरानी भिलाई जिला दुर्ग (छ.ग.)
जप्त माल – 39 पौवा देशी मसाला मदिरा कीमती 4290 रूपये