आजादी के78वे वर्षगांठ पर मरवाही जनपद क्षेत्र के सभी अमृत सरोवर में धूमधाम से फहराया गया झंडा

 आजादी के78वे वर्षगांठ पर मरवाही जनपद क्षेत्र के सभी अमृत सरोवर में धूमधाम से फहराया गया झंडा

गौरेला पेंड्रा मरवाही /पूरा भारतवर्ष आजादी के78वे सालगिरह पर्व 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से हर्ष उल्लास के साथ मना कर देश की शहादत में जान कुर्बानी करने वाले अमर शहीदों को याद कर देश के एकता और अखंडता को लेकर अमर वीर बलिदानो को याद कर रहे हैं,आज हर गली हर चौक चौराहो में वंदे मातरम जय हिन्द की करतल ध्वनि से पूरा मरवाही जनपद पंचायतो के गांवों में में आवाजगुंजायमान रहा,साथ ही जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के जनपद पंचायात मरवाही के सभी ग्राम पंचायतों पर महात्मा गांधी नरेगा के माध्यम से निर्मित अमृत सरोवरों के तट पर ग्राम पंचायत सरपंच सचिव एवं स्थानीय जनप्रतिनियो के द्वारा बहुत ही उल्लासपूर्वक तिरंगा फहराया गया, साथ ही पौधरोपण, तिरंगा यात्रा, सांस्कृतिक कार्यक्रम,स्वच्छता अभियान, सामूहिक परिचर्चा के साथ विविध आयोजन हुए । आजादी के पर्व को इस उत्सव को सार्थक बनाने के लिएजनप्रतिनिधि, ग्रामीण, स्कूल, कॉलेज के छात्र-छात्राएं, स्व-सहायता समूह और स्थानीय कर्मचारियों आदि सहित सभी हितग्राहियों शामिल हुये