जनदर्शन के दौरान दिव्यांग छात्रा को क्लब फूट हेतु 25 हजार रूपए का मिला चेक
दृष्टिहीन जय माँ सरस्वती जनकल्याण सेवा समिति को संगीत वाद्ययंत्र आक्टोपेड, दृष्टि बाधित छात्रा को अध्ययन हेतु ब्रेल कीट प्रदान
दुर्ग/12 अगस्त 2024/ कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने जनदर्शन में पहुंचे सभी लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और समुचित समाधान एवं निराकरण करने संबंधित विभागों को शीघ्र कार्यवाही कर आवश्यक पहल करने को कहा। जनदर्शन में आज 149 आवेदन प्राप्त हुए।ग्राम नगपुरा के निवासियों ने रसमड़ा अंडर ब्रिज से लेकर अंजोरा तक की जर्जर सड़क को मरम्मत कराने आवेदन दिया। रसमड़ा रेलवे क्रासिंग के पास बने अंडर ब्रिज सड़क में जगह-जगह गढ्ढे होने के कारण प्रतिदिन दो पहिया चालक गिर कर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं, चूंकिरसमड़ा में कम्पनी स्थापित है, जिसके कारण लोगों का सड़क मार्ग से आना-जाना लगा रहता है। इस पर कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग को निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने कहा।डिपरापारा निवासी ने मोर मकान मोर आस योजना के तहत मकान आबंटन का दस्तावेज दिलाने के लिए आवेदन दिया। आवेदिका को पोटियाकला दुर्ग में आवास आबंटित हुआ है, जिसकी प्रथम किश्त की राशि जमा की जा चुकी है, लेकिन निगम द्वारा आवास आबंटन का कोई भी दस्तावेज नही दिया गया हैदस्तावेज के अभाव में मकान में विद्युत मीटर कनेक्शन नही लग पा रहा है। इस पर कलेक्टर ने नगर निगम दुर्ग को आवश्यक कार्यवाही करने कहा। ग्राम पंचायत विनायकपुर के सरपंच ने बताया कि पीएमश्री शासकीय प्राथमिक शाला विनायकपुर में पांच कक्षाएं संचालित है। यह स्कूल प्रधानमंत्री की महत्वपूर्ण योजना के अंतर्गत संचालित है। यहां बच्चों की संख्या अधिक और शिक्षकों की संख्या कम होने के कारण पढ़ाई प्रभावित हो रही है। बच्चों के भविष्य को देखते हुए उन्होंने स्कूल में अतिरिक्त शिक्षक की मांग की। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को कार्यवाही करने कहा।जनदर्शन कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर द्वारा समाज कल्याण विभाग के सौजन्य से दृष्टिहीन जय माँ सरस्वती जन कल्याण सेवा समिति (रितिक ठाकुर) को संगीत वाद्ययंत्र आक्टोपेड प्रदान किया गया हैइस समिति द्वारा जनजागरण हेतु विभिन्न स्थानों पर भजन कीर्तन गीत संगीत के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जाता है।इसी प्रकार कुमारी तनवी गुप्ता जो स्वामी आत्मानंद विद्यालय दीपक नगर दुर्ग में कक्षा दूसरी की दिव्यांग छात्रा है, तथा आर्थिक रूप से कमजोर होने के फलस्वरूप समाज कल्याण विभाग द्वारा आर्थिक सहयोग के रूप में क्लब फूट क्रय करने हेतु राशि 25 हजार रूपए का चेक प्रदान किया गया। साथ ही भिलाई-दुर्ग निवासियों सैय्यद फुरकान आलम, कुमारी सुमन साहू, कल्पना जायसवाल को व्हील चेयर तथा दृष्टि बाधित छात्रा कुमारी गरिमा लहरे को अध्ययन हेतु ब्रेल कीट प्रदान किया गया। जनदर्शन में प्रधानमंत्री आवास योजना, आर्थिक सहायता, अनुकंपा नियुक्ति, सड़क मरम्मत, राशन कार्ड, अवैध कब्जा सहित अन्य आवेदन प्राप्त हुए। इन सभी आवेदनों पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा। जनदर्शन के दौरान एडीएम अरविंद एक्का, एसडीएम छावनी हितेश पिस्दा सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।