थाना भिलाई नगर क्षेत्र स्थित बजरंग चौंक रूआबांधा में घर घुसकर हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी गिरफ्तार

 थाना भिलाई नगर क्षेत्र स्थित बजरंग चौंक रूआबांधा में घर घुसकर हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी गिरफ्तार

आरोपी पारस मंडल उर्फ बिट्टू के विरुद्ध थाना भिलाई नगर में मारपीट एवं अन्य कुल 16 अपराध पंजीबद्ध है

 भिलाई नगर / पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र मे परिशांति कायम रखने एवं क्षेत्र के बदमाशो के अवैध गतिविधियों को सतत निगरानी मे रखकर उसके अवैध क्रियाकलापो के विरुद्ध कार्यवाही करने के संबंध मे पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला (भापुसे.) द्वारा निर्देशित किया गया |अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुखनंदन राठौर (रापुसे. ), पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर सत्य प्रकाश तिवारी (रापुसे.) के मार्गदर्शन मे उप निरीक्षक नीता राजपूत के नेतृत्व मे थाना भिलाई नगर पुलिस की टीम के द्वारा हत्या के प्रयास करने वाले आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही किया गया है |प्रार्थी दुर्गेश जोशी पिता फूलचंद जोशी उम्र 16 साल साकिन बजरंग चौक रूआबांधा बस्ती भिलाई द्वारा दिनांक 10.08.2024 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि, दिनांक 10.08.2024 की रात्रि करीबन 20.30 बजे घटनास्थल बजरंग चौक प्रार्थी के घर रूआबांधा में आरोपी पारस मंडल उर्फ बिट्टू पिता नागेंद्र मंडल उम्र 25 साल निवासी बजरंग चौक रूआबांधा बस्ती भिलाई के द्वारा धारदार आरिनुमा चाकू लेकर प्रार्थी के घर जबरन घुसकर प्रार्थी की हत्या करने की नियत से धारदार चाकू से चोंट पहुंचाया है |प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना भिलाई नगर मे अपराध क्र. 343/2024 धारा 296, 333,109 BNS . 25, 27 आर्म्स एक्ट कायम कर विवेचना मे लिया जाकर आरोपी पारस मंडल उर्फ बिट्टू साकीन बजरंग चौक रूआबांधा भिलाई थाना भिलाई नगर जिला दुर्ग को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया है |