मेहमान प्रशिक्षक के लिए 20 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित

 मेहमान प्रशिक्षक के लिए 20 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित

दुर्ग/ अंत्यावसायी व्यवसायिक प्रशिक्षण केन्द औद्योगिक क्षेत्र जवाहर नगर धमधा नाका दुर्ग में मुख्यमंत्री कौशल विकास प्रशिक्षण हेतु मेहमान प्रशिक्षक की अस्थायी नियुक्ति किया जाना है। प्रशिक्षण ट्रेड सेल्फ एप्लाइड टायलर में प्रशिक्षण देने के लिए इच्छुक व्यक्ति से 20 अगस्त तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। पात्रता की शर्ते- आवेदक अपना पंजीयन एवं दस्तावेज आवेदन पत्र, दस्तावेजजों व उसकी स्वप्रमाणित छायाप्रति प्रस्तुत करना होगा। आवेदक की शैक्षणिक योग्यता संबंधित ट्रेड में डिप्लोमा (फैशन डिजाइन एवं चार साल एडवांस डिप्लोमा 03 साल का ग्रेजुयूट 02 साले का पोस्ट ग्रेज्यूट 01 साल का 12 का 04 साल का अनुभव होना अनिवार्य है स आवेदक को संबंधित ट्रेड/कोर्स में टीओटी का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा ।चयन मेरिट के आधार पर होगा। आवेदक छत्तीसगढ़ का मूल निवासी हो एवं रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन प्रमाण प पत्र संलग्न करना होगा। चयनित आवेदक मेहमान प्रशिक्षक का मानदेय 15 हजार एक मुश्त प्रशिक्षण अवधि में देय होगा। उपरोक्त पद पर भर्ती पूर्ण अस्थायी होगी।