भिलाई/ नगर निगम भिलाई चरोदा के वार्ड क्रमांक 21 चरोदा बस्ती के प्राचीन कुआं से जल लेकर शिव मंदिर देवबलोदा तक विशाल कावड़ यात्रा निकाला जाएगा। इस कांवड़ यात्रा में प्रमुख रूप से श्री चैतन्य बघेल उपस्थित रहेंगे।
विदित हो कि विगत दो वर्षों से महापौर श्री निर्मल कोसरे के नेतृत्व में चरोदा बस्ती से देवबलोदा तक कांवड़ यात्रा का निकाला जा रहा है। इस वर्ष भी 12 अगस्त को कावड़ यात्रा का आयोजन किया जाएगा ,जिसकी तैयारी को लेकर सबको जिम्मेदारी बांटी गई। इस वर्ष के कावड़ यात्रा में विशाल शिवलिंग एवं भगवान शंकर की झांकी आकर्षण का केंद्र होगा।
कावड़ यात्रा प्रात 10:00 बजे चरोदा बस्ती के 100 साल पुराना कुआं में पूजा अर्चना कर जल लेकर शिव मंदिर देवबलोदा के लिए निकलेगी, जो कि चरोदा बस स्टैंड, पंचशील नगर, पदुम नगर, सिरसा गेट चौक, जी केबीन से होते हुए देवबलोदा में अभिषेक के साथ शिव मंदिर में जल अर्पण किया जाएगा। तत्पश्चात कावड़ यात्रियों को भोग प्रसादी वितरण किया जाएगा।
कावड़ यात्रियों का जगह-जगह स्वागत किया जाएगा चरोदा बस स्टैंड में व्यापारी प्रकोष्ठ के द्वारा, स्टेट बैंक के पास ब्रह्मकुमारी बहनों द्वारा, काली मंदिर के पास, पदुमनगर गेट के पास, सिरसा गेट चौक में मुस्लिम समाज द्वारा, जी केबीन में एवं देवबलोदा पहुंचने पर वहां के नागरिकों द्वारा स्वागत किया जाएगा।
इस बार के कावड़ यात्रा में शामिल होने के लिए नगर निगम भिलाई चरोदा के सभी वार्डों के लोगों में काफी उत्साह है, जिसकी तैयारीयों को लेकर आयोजन से जुड़े हुए पदाधिकारी एवं सहयोगी साथियों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंप गई है।