43162 रूपए की वसूली ,शिविर में जाति प्रमाण पत्र बनाने आए आवेदन का हुआ निवारण
रिसाली /जनसमस्या निवारण शिविर के आठवे दिन रूआबांधा दशहरा मैदान में 4 लोगों का जाति प्रमाण पत्र बनाकर दिया गया। वहीं एक को आय प्रमाण पत्र दिया। निगम आयुक्त मोनिका वर्मा के मार्गदर्शन में चल रहे शिविर में 291 प्राप्त मांग में 107 और 14 शिकायतों में 4 का निराकरण किया गया।महापौर शशि सिन्हा की मौजूदगी वाले जनसमस्या निवारण शिविर में राजस्व विभाग ने ऐसे आवेदनों का त्वरित निराकरण किया, जिसमें लोगों को भटकना पड़ रहा था। शिविर स्थल पहुंचे सूर्यनाथ गौतम, परमीला, प्रीती और भावेस सेन का जाति प्रमाण पत्र बनाकर सौंपा गया। इसके अलावा प्रिया शर्मा पति किशोर शर्मा का आय प्रमाण पत्र जारी किया गया। शिविर में महापौर शशि सिन्हा रूद्र कुमार कौशिक का अन्न प्राशन्न और जया राजपूत की गोदभराई की। इस अवसर पर एमआईसी सद्स्य सोनिया देवांगन, पार्षद सारिका साहू, टिकम साहू, ममता यादव, शीला नारखेड़े, माया यादव, रेखा देवी, जमुना ठाकुर, पार्वती महानंद, रंजिता बेनुआ, विधायक प्रतिनिधि मण्डल अध्यक्ष शैलेन्द्र शेण्डे, भाजपा महामंत्री राजू जंघेल, दशरथ साहू आदि उपस्थित थे।43162 रूपए की वसूली – शिविर में आए 3 नामंत्रण आवेदन में से 2 का निराकरण किया गया। वहीं 2 लोगों ने 43162 रूपए टैक्स की राशि जमा की। इसके अलावा 1 ने टैक्स जमा करने आई.डी. बनवाया। शिविर में 148 लोग ऐसे थे जो राशन कार्ड में नाम जुड़वाना या कटवाना चाहते थे। आम लोगों ने सामूहिक रूप से नाली सफाई, बंद स्ट्रीट लाइट को चालू करने की मांग की थी। जिसका निराकरण मौके पर ही किया गया।कर्मचारियों ने मांगा 4 प्रतिशत डीए – जनसमस्या निवारण शिविर में नगर पालिक निगम रिसाली के कर्मचारी संगठन ने भी निगम सचिव को मांग पत्र सौंपा। केन्द्र के सामान 4 प्रतिशत डीए बढ़ाने कहा। कर्मचारियों ने पहले आवेदन का पंजीयन कराया फिर मांग पत्र सौंपा। डी.ए. मांग करने वालों में अमित चंद्राकर, अखिलेश वर्मा, बृजेन्द्र परिहार, जगरनाथ कुशवाहा, संजय वर्मा, महेश टंडन, सुरेश देवांगन, शालिनि गुरऊ, हीरामणी चंद्राकर, विवेक रंगनाथ आदि शामिल थे।आज शिविर तालपुरी बी ब्लाॅक क्लब हाऊस में – बुधवार को जनसमस्या निवारण शिविर तालपुरी बी ब्लाॅक क्लब हाऊस में लगाया जाएगा। इस शिविर में वार्ड-1 तालपुरी के नागरिक समस्या मूलक आवेदन कर सकते है।