रेलवे सुरक्षा बल द्वारा अवैध वेडंरो के विरूद्ध चलाया जा रहा है विशेष अभियान

 रेलवे सुरक्षा बल द्वारा अवैध वेडंरो के विरूद्ध चलाया जा रहा है विशेष अभियान

बिलासपुर/ रेल मदद, ट्वीटर एवं अन्य माध्यमों से ट्रेनों में अवैध रूप से फेरी करने वालों की लगातार शिकायत मिल रही थी, जिसको लेकर रेल सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा दिनांक 28 जुलाई, 2024 से 03 अगस्त, 2024 तक अवैध वेंडरों के विरूद्ध तीनों मंडलों(बिलासपुर नागपुर रायपुर) में स्पेशल ड्राइव चलाया जा रहा है। जिसके तहत विगत 02 दिनों में स्पेशल ड्राइव के दौरान कुल 117 अवैध वेंडरों केा गिरफ्तार कर रेलवे अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी है ।

इसी प्रकार वर्ष 2024 में अब तक कुल 7,501 अवैध वेंडरों को गिरफतार कर रेलवे अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर कुल 40,73,920 रूपये का जुर्माना कराया गया है । रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा अवैध वेंडरों के विरूद्ध लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही किया जा रहा है ।