शिवनाथ नदी महमरा मार्ग पर लगातार कांवड़ यात्रा लेकर निकलने वाले श्रद्धालुओं का आना जाना,महापौर धीरज बाकलीवाल स्वयं खड़े होकर शुरू करवाया गड्डे भरने का कार्य

 शिवनाथ नदी महमरा मार्ग पर लगातार कांवड़ यात्रा लेकर निकलने वाले श्रद्धालुओं का आना जाना,महापौर धीरज बाकलीवाल स्वयं खड़े होकर शुरू करवाया गड्डे भरने का कार्य

गंजपारा से शिवनाथ नदी की ओर जाने वाली सड़क को स्वीकृति , महापौर ने काम को प्रगति पर लाने के निर्देश दिये

दुर्ग / नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र के अंतर्गत आज सुबह महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा संबंधित उपअभियंता हरिशंकर साहू व ठेकेदार के साथ गंजपारा चौक से शिवनाथ नदी महमरा जाने वाली मार्ग तक महापौर धीरज बाकलीवाल अधिकारियों के साथ स्वयं खड़े रहकर सावन मास में लगातार कांवड़ यात्रा पर निकलने वाले श्रद्धालुओं को सड़क में चलने के लिए कांवड़ मार्गों और शिवालयो को जाने वाले सड़क में आगवमन में बाधित और किसी भी प्रकार की दुर्घटना न हो इसके लिए शिवनाथ नदी महमरा मार्ग पर गड्ढे में जीरा गिट्टी भरने का काम शुरू करवाया है।स्थल निरीक्षण के मौके पर उन्होंने जीरा गिट्टी डलवाया गया और मौजूद अधिकारी को वहां विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सड़क निर्माण कार्य स्वीकृति हो चुका है। जल्द निर्माण कार्य को प्रगति पर लाने की बात कही है।बता दें कि कांवड़ यात्रा से जुड़े प्रमुख मार्ग हैं।गंजपारा महमरा जाने वाली कांवड़ मार्ग पर भारी वाहनों का अवागमन होता है। ऐसे में उन्होंने कहा श्रद्धालुओ के लिए सड़क मार्ग पर चलने के लिए गड्ढे को जीरा गिट्टी से भरवाया गया।महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा इसको ध्यान में रखते हुये वहीं शिवनाथ नदी स्थित शिव मंदिर में भी जलाभिषेक वालों की भारी भीड़ उमड़ती है।यहां पर शिवनाथ नदी स्थित शिव मंदिर की तरफ जाने वाले रास्तों पर सावन के हर सोमवार पर श्रद्धालु नजर आते हैं।शिवनाथ नदी महमरा मार्ग से जोड़ने वाली सड़कों पर कांवड़ियों का बड़ा हुजूम पूरे सावन माह दिखता है।सावन में श्रद्धालू दूर दूर से शिवनाथ नदी में भारी भीड़ उमड़ती है।इस सावन में कांवड़ यात्रा पर निकलने वाले श्रद्धालुओं को आने जाने के लिए महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा गढ़ों में जीरा गिट्टी डलवाने का कार्य करवाया गया है।फिलहाल श्रद्धालुओं को चलने में दिक्कत मिलेंगी।महापौर ने निरीक्षण के दौरान अधिकारी को शीघ्र अति शीघ्र सभी गड्ढे को ठीक कर देने के निर्देश दिए गए हैं।बोले ध्यान रहे।शिवनाथ मार्ग पर कहीं भी क्षतिग्रस्त दिखेंगे तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।