महापौर, जलकार्य प्रभारी 24 एवं 42 एमएलडी इंटेकवेल में फंसे कचरे की सफाई कार्य की निगरानी मे घंटो डटे रहे
निगम टीम द्वारा इंटेकवेल के 40 फिट गहराई में जाकर मशक्कत के बाद पम्प में फसे झिल्ली पन्नी को निकाला बाहर
दुर्ग / नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत शहर में चार दिनों से लगातार बारिश के कारण शिवनाथ नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है। शिवनाथ नदी महमरा एनीकट पर लगभग 15 फीट ऊपर से पानी बह रहा है। जिसके चलते आसपास के क्षेत्रों से शिवनाथ नदी के इंटेकवेल में कचरा फंसने से शहर में पानी सप्लाई प्रभावित हुई है। बुधवार को अल सुबह महापौर धीरज बाकलीवाल, जलकार्य प्रभारी संजय कोहले,सहायक अभियंता गिरीश दीवान, जलकार्य निरीक्षक नारायण ठाकुर सहित 24 एमएलडी इंटेकवेल के सफाई कार्य हेतु गौताखोर दल को बुलवा कर इंटेकवेल में फंसे कचरे की सफाई करवाते हुए स्थल पर डटे रहे। शिवनाथ नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण निगम की टीम के लगातार प्रयास करने के बावजूद भी सही तरीके से सफाई नही होने के कारण महापौर धीरज बाकलीवाल एवं जलकार्य प्रभारी संजय कोहले ने गौताखोर टीम के साथ मिलकर मौके पर 40 फ़ीट गहराई में उतर कर पम्प में फसे झिल्ली पन्नी को बड़ी मशक्कत के बाद सफाई कर बाहर निकवाया।विदित हो की 3 दिवस निरन्तर बारिश होने से तथा मोंगरा जलाशय से पानी छोड़ने के कारण शिवनाथ नदी में बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई।जिससे इंटेकवेल में कचरा फंसने के कारण 3 दिनों से पूर्णरूपेण जलप्रदाय नहीं हो पा रहा है। महापौर धीरज बाकलीवाल, आयुक्त लोकेश चन्द्राकर, एवं संजय कोहले जलकार्य प्रभारी द्वारा जल विभाग टीम को तत्काल जलप्रदाय को सामान्य करने हेतु निर्देशित दिया गया साथ ही गुणवत्ता पूर्वक पेयजल प्रदान करने हेतु आवश्यक क्लोरीनेशन, ब्लीचिंग पाउडर एवं एलम की पर्याप्त उपलब्धता सूनिश्चित करने निर्देशित किया गया है। नगर निगम की टीम द्वारा बुधवार की सुबह बोरसी, पोटिया, बघेरा, शंकरनगर, शक्तिनगर एवं पद्मनाभपुर टंकी से एवं शेष 11 एमएलडी की टंकी तांदुला, लुचकी पारा, तकियापारा क्षेत्र, आंमदी मंदिर वार्ड, सिविल लाईन क्षेत्र, स्टेशन रोड, दीपक नगर, रायपुरनाका में जलप्रदाय किया गया। प्रभावित क्षेत्र शनिचरी बाजार पानी टंकी, शिक्षक नगर, सिकोलाबस्ती,कर्मचारी नगर, कातुलबोर्ड एवं अन्य छूटे गये क्षेत्र में शाम को जलप्रदाय किया जावेगा। गुरुवार दिनांक 25 जुलाई से सुबह जलप्रदाय सामान्य होने की शतप्रतिशत संभावना है। साथ ही निर्देशानुसार प्रदाय किये गये क्षेत्र में tail-end तक पानी की सेम्पलिंग किया जा रहा है, एवं बोर तथा हैण्ड पम्पों में क्लोरीनेशन/ ब्लीचिंग पाउडर डालकर पेयजल को स्वच्छ एवं बैक्टिरिया मुक्त किया जा रहा है। महापौर धीरज बाकलीवाल ने बाढ़ की स्थिति में 40 फ़ीट गहराई में उतर कर पम्प में फसे झिल्ली पन्नी एवं जलकुम्भी की सफाई करने वाले टीम में शामिल राजेश निषाद, संजय यादव एवं कुशाल निषाद की तरीफ करते हुए सहायकअभियंता गिरीश दिवान को 15 अगस्त स्वतंत्रा दिवस के उपलक्ष्य में सामानित करने के निर्देश दिये, साथ ही बाढ़ की स्थिति में एनडीआरएफ N.D.R.F. टीम को शिवनाथ नदी पर एलर्ट रहने एंव नगर निगम का सहयोग करने हेतु कलेक्टर से चर्चा किये।