एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत न्यू पुलिस लाइन में विधायक व महापौर द्वारा किया वृक्षा रोपण
दुर्ग / एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत नगर निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत न्यू पुलिस लाइन कालोनी में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक गजेंद्र यादव एवं महापौर धीरज बाकलीवाल सम्मिलित होकर पौधारोपण किया। आयुक्तलोकेश चन्द्राकर,पर्यावरण प्रभारी सत्यवती वर्मा,एसपी जितेंद्र सुक्ला,,वार्ड पार्षद माहेश्वरी ठाकुर,उद्यान प्रभारी अनिल सिंह,डीएसपी लाइन चंद्रप्रकाश तिवारी,रक्षित निरीक्षक नीलकंठ वर्मा, डॉ विश्वनाथ पाणिग्रही, मनोज गोयल, राजेश गुप्ता एवं पुलिसकर्मी परिवार के साथ छायादार एवं फलदार पौधे लगाए। विधायक व महापौर ने लोगो के साथ पौधा – रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।इस अवसर पर विधायक गजेंद्र यादव व महापौर धीरज बाकलीवाल ने पुलिस लाइन कालोनीवासियों ने पुनीत कार्य सम्पन्न करने के लिए हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित किया.आप भी अपने घरों के आसपास पौधे अवश्य लगाएं ताकि पेड़-पौधे आने वाली पीढ़ियों के सुख और स्वास्थ्य का आधार बने। उन्होंने कहा कि वैसे ही प्रकृति भी हमारे लिए जीवनदायिनी है। इसकी सुरक्षा और संवर्धन हमारी जिम्मेदारी है। विधायक गजेंद्र यादव ने कहा आप सभी शहरवासियों से यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के एक पेड़ मां के नाम अभियान से जुड़कर पौधा रोपण करने का आग्रह करता हूं।इस अवसर पर आसपास के प्रमुख नागरिकगण भी मौजूद रहे।