जामुल पुलिस के टीम द्वारा चोरी गये मशरूका एंगल, चैनल से भरा ट्रेलर ट्रक को चंद घंटों में खोज निकालने में मिली सफलता आरोपी ट्रक छोड़कर हुआ फरार
जामुल / पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थी चंद्रकांत यादव पिता मुरली मनोहर यादव उम्र 34 साल साकिन शंकर नगर, छावनी, क्रांति चौक जामुल द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 28.06.2024 को प्रार्थी का वाहन ट्रेलर ट्रक क्रमांक CG 04 FB 4441 कोA.J.Industries के संचालक अजय मेहरा का माल लेने सिलतरा रायपुर भेजा था, ट्रक चालक मुकेश कुमार ने सिलतरा के SKS कपंनी, विग्रेश्वर इस्पात और आयरन मार्ट कंपनी से एंगल, चैनल करीब 22 टन लोड कर दिनांक 30.06.2024 के रात्रि करीब 09.00 बजे छावनी में अरिहंत धर्मकांटा के पास लोड गाड़ी को अरिहंत धर्मकांटा के पास खड़ा कर अपने घर चला गया था, दिनांक 01.07.2024 के सुबह करीब 09.00 बजे चालक मुकेश कुमार जाकर देखा तो एंगल, चैनल से भरा ट्रेलर ट्रक क्रमांक CG 04 FB 4441 वहां नहीं था। जिसे कोई अज्ञात चोर रात्रि के समय एंगल, चैनल से भरा ट्रेलर ट्रक क्रमांक CG 04 FB 4441 भरा माल सहित कीमती करीब 21,00,000 रूपये को चोरी कर ले गया है, कि रिपोर्ट पर अप.क्र. 247/24 धारा 303(2) BNS कायम कर विवेचना में लिया जाकर वरिष्ठ अधिकारी चोरी की गंभीर अपराध की सूचना से अवगत कराया गया जो चोरी जैसे गंभीर अपराध में आरोपी एवं माल मशरूका की पत्ता तलाश कर आरोपी को अतिशीघ्र गिरफ्तार किये जाने हेतु जितेन्द्र शुक्ला पुलिस अधीक्षक जिला-दुर्ग, मुखनंदन राठौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर जिला-दुर्ग तथा हरिश पाटील नगर पुलिस अधीक्षक छावनी द्वारा अविलंब पता तलाश कर कार्यवाही करने निर्देश दिये गये थे। उच्चअधिकारियों के निर्देशानुसार थाना प्रभारी कपिल देव पाण्डेय के नेतृत्व में थाना जामुल से एक टीम गठित कर उक्त आरोपी व माश मशरूका की सरगरमी से पता तलाश हेतु घटना स्थल के आसपास व वहां से बाहर जाने वाले रास्ते में लगे सीसीटीव्ही फुटेज का बारिकी से खंगाला गया, जो सीसी टीव्ही फुटेज के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए नाकाबंदी किया गया था नाकाबंदी के दौरानआरोपी द्वारा चोरी गये ट्रक कर CG04FB 441 में लोड एंगल, चैनल की कीमती 21,000,00 रूपये को दुर्ग से रायपुर मार्ग पर सुनसान रास्ते में लावारिस हालत में छोड़कर फरार हो गया उक्त मशरूका की जप्त कर वाजाफ्ता सुमार किया गया। अज्ञात आरोपी की सरगरमी से पता तलाश की जारी है।उपरोक्त कार्यवाही में स्टाफ Asi इमैनुएल खालको, आरक्षण राधे लाल यादव आरक्षण रूप नारायण वाजपेयी की भूमिका सराहनीय रही।