पीएम स्वनिधि योजना बहुत उपयोगी छोटे व्यापारियों के लिए

 पीएम स्वनिधि योजना बहुत उपयोगी छोटे व्यापारियों के लिए

भिलाई /प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना छोटे व्यापारियों के लिए बहुत लाभदायक है। जिनके पास पूंजी नहीं है व्यापार बढ़ाना चाहते हैं। पसारा लगाकर घूम-घूम कर फल, गुपचुप, चाट, सब्जी, पंसारी का काम करने वाले छोटे व्यापारियों के लिए पीएम स्वनिधि योजना बहुत उपयोगी है ।प्रधानमंत्री स्वनिधि योजनन्तर्गत कोई भी व्यक्ति जो फेरी पसरा या ठेला लगाकर अपना जीविकोपार्जन करता है, वह 10 हजार रूपये के ऋण की पात्रता रखता है। 10 हजार रूपये ऋण प्राप्त कर वह अपने व्यवसाय में बढोत्तरी कर सकता है । व्यापारी 1 वर्ष की सीमा में 7ः ब्याज सब्सिडी के साथ बैंकों का ऋण अदायगी कर, वह 20 हजार रूपये ऋण के लिये पात्र हो जाता है। बैंक से बराबर लेनदेन करने, खाता ठीक रखने, हिसाब किताब व्यवस्थित रखने पर वह क्रमशः 50 हजार भी प्राप्त कर सकता है। इस प्रकार वह अपने व्यापार को आगे बढ़ा सकता है। प्रधानमंत्री सवानिधि योजना प्राप्त करने के लिए आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड, राशन कार्ड, बैंक पासबुक कीकॉपी, कहां पर क्या व्यवसाय करते हैं इत्यादि की जानकारी देना होगा। नगर निगम भिलाई के मुख्य कार्यालय के आजीविका मिशन में संपर्क कर सकते हैं ।