तेज बारिश की संभावना को देखते हुए अधिकारी/कर्मचारी अलर्ट रहे-आयुक्त
भिलाईनगर / मौसम विभाग द्वारा जारी अनुमानो के अनुसार भारी वर्षा की संभावना व्यक्त की गई है। आगामी तीन दिवस में भारी वर्षा के अनुमान को देखते हुए जल जमाव एवं बाड़ संभावित क्षेत्रो में कर्मचारियो की तैनाती 24 घंटे एवं स्वयं भी अलर्ट रहकर तत्काल राहत की व्यवस्था सुनिश्चित करेगे। सभी अधीक्षण अभियंता, जोन आयुक्त, कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियंता, उपअभियंता एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारी अपने अधिनस्थ कर्मचारियो के साथ अलर्ट रहेगे। अगर किसी भी क्षेत्र में अति वर्षा के समय जल जमाव या बाड़ आने की संभावना हो जिससे तत्काल राहत मिल सके।पूर्व में हुए बरसात के कारण एम.जे. स्कूल के पास बड़े नाले में बहकरजलकुम्भी इत्यादि का जमावड़ा हो गया था, जिसे निकालने का काम युद्व स्तर पर किया जा रहा है। यह एक प्रमख नाला है जिसमें सभी क्षेत्रो से बरसात का पानी आकर एकत्रित होता है। वहीं पर जलकुम्भी एवं अन्य खरपतवार लकड़ी आदि आकर फस जाता है, उसे साफ किया जा रहा है। सफाई हो जाने से अधिक बरसात के समय पानी सुगमता से आगे निकल सके।