जिला शिक्षा अधिकारी ने विभागीय अधिकारियों की बैठक ली,शाला प्रारंभ होने से पहले सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश

 जिला शिक्षा अधिकारी ने विभागीय अधिकारियों की बैठक ली,शाला प्रारंभ होने से पहले सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश

गौरेला पेंड्रा मरवाही/कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी जे के शास्त्री ने विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर आगामी 18 जून से शाला प्रवेश उत्सव की तैयारी के साथी शाला प्रारंभ होने से पहले सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।परियोजना प्रशासक एकीकृत आदिवासी विकास विभाग गौरेला के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक तथा तीनों विकासखण्ड के संकुल शैक्षिक समन्वयक उपस्थिति थे। बैठक जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल प्रारंभ होने से पूर्व विद्यालयों की साफ-सफाई, रंगरोगन, निःशुल्क पाठ्य पुस्तक, गणवेश वितरण के संबंध में नव प्रवेशी छात्रों की सूची हेतु आगनबाडी तथा प्राथमिक, माध्यमिक शालाओ से तैयार करने बच्चों के शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने कहा। उन्होंने शालाओं में अनुपयोगी सामग्रयों का नियमानुसार अपलेखन की कार्यवाही करने, मध्यान्ह भोजन कक्ष एवं उपलब्ध खाद्यानों की साफ-सफाई, किचन गार्डन विकसित करने, दिव्यांग बच्चों की जानकारी उपलब्ध कराने, जर्जर भवनों में बच्चों को अध्यापन कार्य नहीं कराने तथा जर्जर भावनों को नियमानुसार डिसमेंटल करने कहा। उन्होंने शाला प्रारंभ के प्रथम दिवस से ही समस्त शिक्षकों की शालाओं में शत-प्रतिशत उपस्थित सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने शाला प्रवेश उत्सव में पलकों, गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने और उत्साह के साथ मनाने तथा न्योता भोज कीतैयारी भी सुनिश्ति करने कहा।जिला शिक्षा अधिकारी ने छात्रों के जाति प्रमाण पत्र बनावने हेतु प्रवेश के समय पालकों से आवश्यक दस्तावेज एकत्रित कराने तथा आवेदन पूर्ण कराकर विकासखण्ड कार्यालय को प्रेषित करने हेतु निर्देशित किये ताकि समय पर स्थायी जाति प्रमाण पत्र बनाया जा सके।उन्होंने मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजनाअंतर्गत स्कूलों को स्वीकृत राशि वाले विद्यालयों जहां कार्य अप्रारंभ एवं अपूर्ण है की जानकारी 3दिवस में उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये।बैठक में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के संबंध में जिला नोडल अधिकारी मुकेश कोरी द्वारा जिले को प्राप्त लक्ष्य के अनुसार 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के असाक्षरो को साक्षर करने हेतु सर्वेक्षण कार्य समय पर पूर्ण करते हुएशिक्षार्थियों एवं स्वयं सेवी शिक्षकों की उल्लास एप में प्रविष्ठि पूर्ण कराने हेतु ग्राम प्रभारियों को निर्देशित करते हुए अवगत कराया कि जिले के 166 ग्राम पंचायतों एवं 2 नगरीय निकायों में राज्य द्वारा 35 हजारअसाक्षरों को सा़क्षर करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिसे सभी को मिलकर पूर्ण करना है। बैठक में सहायक जिला परियोजना अधिकारी  एल.एल. जाटवर, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी,  डी.के. पटेल, डाॅ, संजीव शुक्ला,  आर.एन. चन्द्रा, बीआरसीसी संजय वर्मा, संतोष सोनी ब्लाक नोडल  संजय नामदेव, अजय चैधरी, संजय टांडिया सहित जिले के समस्त शैक्षिक समन्वयक उपस्थित थे।