पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज राम गोपाल गर्ग ने रेंज के 100 से अधिकारियो/कर्मचारियों को दी प्रशंसा

 पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज राम गोपाल गर्ग ने रेंज के 100 से अधिकारियो/कर्मचारियों को दी प्रशंसा

नए कानून के संबंध में गूगल फॉर्म के माध्यम से ऑनलाइन टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने वाले अधिकारियो/कर्मचारियों को मिली प्रशंसा,अभी तक कुल 3 टेस्ट सीरीज की जा चुकी है जारी

दुर्ग / पुलिस मुख्यालय द्वारा नए कानून के संबंध में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों हेतु प्रशिक्षण आयोजित किया गया था।जिसे और अधिक प्रभावी करने पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज राम गोपाल गर्ग के द्वारा दिनांक 30.05.2024 को दुर्ग रेंज में प्रथम चरण में गूगल फॉर्म के माध्यम से ऑनलाइन ‘टेस्ट सीरीज’ आयोजित की गई थी, जिसमें सभी को भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। ताकि नए कानून का ज्ञान हो सके और इसमें प्रभावी रूप से क्रियान्वयन कर सकें। जिसमें दो चरणों में इस प्रतियोगिता में उच्च श्रेणी का प्रदर्शन करने के फलस्वरुप 100 से अधिक अधिकारियों/कर्मचारियों को उत्साहवर्धन हेतु उनको प्रशंसा प्रदान की गई। ये टेस्ट सीरीज भविष्य में भी जारी रहेंगे। इस ऑनलाइन प्रतियोगिता के क्रियान्वयन हेतु पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय से डीएसपी शिल्पा साहू एवं आरक्षक योगराज सिंह परमार का विशेष योगदान रहा।