मतगणना प्रेक्षकगणों का आगमन ,निर्वाचन संबंधी किसी भी प्रकार के शिकायत के लिए संपर्क कर सकते है

 मतगणना प्रेक्षकगणों का आगमन ,निर्वाचन संबंधी किसी भी प्रकार के शिकायत के लिए संपर्क कर सकते है

दुर्ग/भारत निर्वाचान आयेग द्वारा लोकसभा निर्वाचन-2024 अंतर्गत संसदीय निर्वाचन क्रमांक 07 दुर्ग के मतगणना हेतु प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 62 पाटन, 63 दुर्ग ग्रामीण एवं 64 दुर्ग शहर के लिए अनिता वर्मा सिंह (आईएएस) मो. नं. है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 65 भिलाई नगर एवं 66 वैशाली नगर के लिए के.नरसिम्हा मूर्ति (एससीएस) मो. नं. है। इसी प्रकार विधानसभा क्रमांक 67 अहिवारा के लिए भगवान शरण (एससीएस) मो. नं. है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 68 साजा, 69 बेमेतरा एवं 70 नवागढ़ के लिए एस.बी. शेट्ठेन्नवर (आईएएस) मो. नं. है। प्रेक्षक वर्मा सिंह भिलाई निवास अपार्टमेंट क्रमांक 29, प्रेक्षक शरण भिलाई निवास अपार्टमेंट क्रमांक 30, प्रेक्षक श्री मूर्ति भिलाई निवास अपार्टमेंट क्रमांक 31 तथा प्रेक्षक शेट्ठेन्नवर सर्किट हाउस बेमेतरा में ठहरे हुए है। लोकसभा निर्वाचन 2024 निर्वाचन से संबंधित शिकायत के लिए आमजन प्रेक्षकगणों से संपर्क कर सकते हैं।