नगर निगम का फाइट द बाइट अभियान निरन्तर जारी ,बेकाबू मच्छरों पर नियंत्रण के लिए टीम,पानी टंकी में डेंगू के लार्वा की जांच,कूलरों व पुराने टायर में भरे पानी को नगर निगम ने कराया खाली
दुर्ग / नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत वर्षा ऋतु के आगमन से पहले मच्छर जनित डेंगू,मलेरिया से बचाव व नियंत्रण के लिए नगर निगम का विशेष दस्ता टीम द्वारा विभिन्न वार्डों के घरों में पहुंचकर सर्वे किया जा रहा है।जो फाइट द बाइट अभियान का एक बड़ा हिसा है। जिसे निगम में शुरू किया गया है। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देश एवं आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के मार्गदर्शन पर फाइट द बाईट मुहिम के अन्तर्गत नगर निगम में प्रतिदिन वार्ड वार अभियान चल रहा है।निगम द्वारा मौसमी बीमारी एवं डेंगू के रोकथाम हेतु कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देश एवं आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के मार्गदर्शन एवं स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली के नेतृत्व में विगत 15 दिनों से फाइट द बाइट अभियान चलाया जा रहा है इसके अंतर्गत प्रत्येक वार्ड में पृथक से टीम बनाकर कर्मचारियों द्वारा घर-घर जाकर स्प्रे पंप के माध्यम से टेमीफास का छिड़काव किया जा रहा है साथ ही उक्त स्थल के आसपास स्थित नाली एवं अन्य स्थानों में भी छिड़काव का कार्य किया जा रहा है। आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के निर्देश पर निरंतर कार्यवाही जारी है।तालाबों के आस पास की भी सफ़ाई की जा रही है।बता दे कि इन गतिविधि पर विशेष फोकस किया जा रहा है जिंसमे प्रतिदिन नालियों की तली की सफाई सार्वजनिक क्षेत्र की सफाई, लगातर झाड़ियों की कटाई,बाजार क्षेत्रो में दुकानदारो द्वारा झिल्ली पन्नी बेचने पर टीम द्वारा कार्रवाही के साथ जुर्माना भी लिया जा रहा है और मुक्कड़ की सफाई मच्छर उन्मूलन कार्य एवं मौसमी बीमारियों के रोकथाम के लिए विशेष फोकस, सड़को पर सी एंड डी मलबे की साफ सफाई किया जा रहा है।वार्डो में तय समय निर्धारित कर पहुंच रहा दल- अभियान में वार्डो के घरों तक स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की टीम पहुंच रही है।निगम स्वास्थ्य विभाग कूलर आदि के साथ ही ऐसी जगहों पर जहां जलस्रोत होने की संभावना है नष्ट किये जाने की कार्रवाई की जा रही है।बेकाबू मच्छरों पर नियंत्रण बनाई टीम,पानी टंकी में डेंगू के लार्वा की जांच,कूलरों व पुराने टायर में भरे पानी को नगर निगम ने खाली कराया