दुर्ग पुलिस द्वारा चलाया गया नशे से होने वाले दुष्प्रभाव जागरूकता अभियान कार्यक्रम,नशे से होने वाली आर्थिक, परिवारीक एवं सामाजिक नुकसान से अवगत कराया गया

 दुर्ग पुलिस द्वारा चलाया गया नशे से होने वाले दुष्प्रभाव जागरूकता अभियान कार्यक्रम,नशे से होने वाली आर्थिक, परिवारीक एवं सामाजिक नुकसान से अवगत कराया गया

जिले में संचालित कुल-350 ई-रिक्सा एवं ऑटो चालको को नशे में वाहन चलाने से होने वाले दुर्घटना एवं यातायात नियमों के संबंध में जागरूक किया गया

दुर्ग/जितेन्द्र शुक्ला, पुलिस अधीक्षक, दुर्ग के निर्देश पर एवं सुखनंदन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक( शहर )के मार्ग दर्शन में तथा  सतीष ठाकुर, संदानंद विध्यराज, उप पुलिस अधीक्षक, यातायात के नेतृत्व मे आज दिनांक को यातायात जोन दुर्ग में नशा मुक्ति अभियान के तहत जिले में संचालित ई-रिक्सा एवं ऑटो चालको का जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें नशे से होने वाले दुष्प्रभाव की जानकारी चालको को प्रदान की गई।कार्यक्रम की शुरूआत में उपस्थित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर ),  सुखनंदन राठौर के द्वारा ऑटो चालको को समझाईस दी गई की नशे से सिर्फ शरीर का नाश नहीं होता है इससे पूरे परिवार का नाश होता है नशे के कारण कई परिवार बिखर गये साथ ही अपराध के क्षेत्र में नशा का भी महत्वपूर्ण कारण होता है अधिकांश अपराध नशे की हालत में घटित होता है इसलिए हमें नशे से दूर रहना चाहिए।तत्पश्चात कार्यक्रम मे उपस्थित उप पुलिस अधीक्षक, (यातायात) सतीष ठाकुर के द्वारा नशे के कारण कई परिवार बिखर गये एवं बच्चे गलत आदत के शिकार होते जा रहे है सडक दुर्घटनाओं में भी रात्रि के समय अधिकांश सडक दुर्घटना चालक का नशे में होना पाया गया है एवं सडक दुर्घटना के प्रमुख कारण नशे के हालत में वाहन चलाना, यातायात नियमों पालन नहीं करना रांग साईड वाहन चलाना, लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने से होती है इसके साथ ही ऑटो चालको को बिना वर्दी के वाहन न चलाने, निर्धारित स्थान पर सवारी उतारने चढाने तथा अनावश्यक कही पर भी वाहन खडा नहीं करने हेतु समझाईस दी गई।कल्याणी नशा मुक्ति केन्द्र सुपेला के डॉ मनीष के द्वारा कहा गया कि लोग नशे जिसमें शराब, गांजा, चरस, अफीम एवं अन्य प्रकार के नशा के चपेट में आने से अपने और अपने परिवार के जीवन को अंधकार में डाल देते है शुरूआत में उनको पता ही न चलता कि वें नशे करते करते कब उसके आदि हो जाते है इसलिए जीवन में नशा जो हानिकारक है उसे कभी न अपनाएं हमारी संस्था लगातर कई वर्षो से ऐसे लोगो को इस अंधकार से निकालने का कार्य करते आ रही है मेरे आप सभी से यही अपील है कि आप नशा से दूर रहे एवं खुशहाल परिवार व्यतीत करें।आज के इस नशा मुक्ति अभियान में संदानंद विध्यराज, उप पुलिस अधीक्षक, यातायात, निरीक्षक यशकरण ध्रव्रे, यातायात जोन प्रभारी दुर्ग एवं यातायात के कर्मचारीगण एवं ई-रिक्सा एवं ऑटो चालक उपस्थित थे।