नोटिस के बाद भी नाली से नहीं हटाया भवन निर्माण सामाग्री, निगम ने किया जब्त
रिसाली / आयुक्त मोनिका वर्मा ने भवन निर्माण की आड़ में नाली के ऊपर सामाग्री रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए है। निगम कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए रूआबांधा से निर्माण सामाग्री ईट, रेत को जब्त भी किया। वहीं स्वास्थ्य विभाग ऐसे लोगों की सूची तैयार कर रहा है जो निर्माण सामाग्री को नाली पर रख पानी निकासी को अवरूद्ध कर दिया है।निगम आयुक्त ने बारिश के पहले नाला और मुख्य नाली की सफाई प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए है। मुख्य नाला की सफाई चैन माउंटेन मशीन से की जा रही है। आयुक्त मोनिका वर्मा ने स्पष्ट निर्देश दिए है कि पानी निकासी के संसाधन में आड़े आने वाले के खिलाफ निगम सख्ती से पेस आए। इसी तारतम्य में निगमकर्मियों ने वार्ड 3 निवासी अखिलेश जैन को नाली पर से भवन निर्माणसामाग्री हटाने के नोटिस का हल्के में लेने से जब्ती कार्रवाई की।
मल्बा अच्छे से निकाले
आयुक्त मोनिका वर्मा नाला सफाई कार्य का निरीक्षण की। प्रगति नगर नाला का सफाई कार्य देखी। उन्होंने निर्देश दिए कि नाला से बड़ा-बड़ा पत्थर भी निकाले। ताकि पानी निकासी अच्छे से हो।
नोटिस जारी करने दिए निर्देश
माॅर्निंग विजिट करते आयुक्त मोनिका वर्मा सीधे प्रगति नगर सड़क 8 पहुंचे। यहां निर्माणधीन मकान का भवन निर्माण सामाग्री नाली पर रखना पाया गया। उन्होंने राजस्व विभाग को तत्काल मकान मालिक की खोजबीन कर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। नाली जाम होने की वजह से पानी निकासी का संसाधन पूरी तरह से अवरूद्ध हो चुका है।