नगपुरा में पीएचई विभाग द्वारा पाईप का मरम्मत, पानी सप्लाई जारी
दुर्ग/ जिले के ग्राम नगपुरा में लोगों को अब पानी की समस्याएं नहीं होगी। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देश के परिपालन में विगत 17 मई को पीएचई विभाग द्वारा ग्राम नगपुरा में ए.डी.बी. विभाग द्वारा तोड़ी गई पाईप लाईन को दुरूस्त किया गया और ग्राम में पेयजल सप्लाई चालू किया गया है। पीएचई विभाग के कार्यपालन अभियंता उत्कर्ष पाण्डे ने बताया कि पिछले एक महीने से ग्राम में पाईप तोड़े जाने के कारण पानी की समस्या हो रही है, परन्तु पीएचई विभाग द्वारा पूरी लाईन का मरम्मत कर दिया गया है। अब गांव वालों को नियमित रूप से पानी उपलब्ध होगी।