ग्रीष्मकालीन समय को देखते हुए रायपुर स्टेशन में निशुल्क प्याऊ का संचालन ,प्लेटफार्म नंबर 01 पर निशुल्क आर ओ वॉटर बूथ से यात्री लाभान्वित
रायपुर रेल मंडल के स्टेशनों में निःशुल्क प्याऊ खोलने के लिए समाजसेवी संस्थाओं को किया जा रहा है प्रोत्साहित
रायपुर / गर्मी के दिनों में पानी की अधिक आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए रायपुर मंडल रेल प्रशासन द्वारा जहां अपने सम्माननीय रेल यात्रियों के लिए रेलवे स्टेशनों पर साफ एवं स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था वॉटर कूलर एवं वॉटर नल के माध्यम से उपलब्ध कराई गई है, साथ ही समाज सेवी संस्थाओं एवं संगठनो को भी निःशुल्क प्याऊ खोलने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है | गर्मी के दिनों में यात्रा के दौरान यात्रियों के लिए पेयजल की अधिक आवश्यकता होती है इसलिए स्वच्छ पेयजल की समुचित इंतजाम मंडल के सभी प्रमुख स्टेशन में किए गए हैं ।सामान्यतः स्वयंसेवी, सामाजिक संस्थाएं एवं एनजीओ सक्रियता के साथ सामाजिक कार्यों एवं सेवा कार्यों का संचालन करते हैं | इसी तथ्य को ध्यान में रखते हुये वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अवधेश कुमार त्रिवेदी के मार्गदर्शन में स्टेशनों में पेयजल की अतिरिक्त आवश्यकता की पूर्ति हेतु पानी के प्याऊ का संचालन सुनिश्चित करने के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया जा रहा है |रायपुर रेल मंडल के रायपुर एवं भाटापारा स्टेशन पर समाज सेवी संस्थाओं द्वारा प्याऊ के माध्यम से यात्रियों को निःशुल्क शीतल जल पिलाने का कार्य किया जा रहा है।रायपुर रेल मंडल के स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए सभी प्लेटफॉर्मों पर पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराई गई है रायपुर रेल मंडल पर रेल प्रशासन के द्वारा यात्रियों के लिए निशुल्क सादा एवं ठंडा पेयजल की व्यवस्था उपलब्ध है यात्री इस सुविधा का लाभ रायपुर रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर स्थित वाटर बूथ और वाटर कूलर में लगे नलों से पेयजल प्राप्त कर लाभान्वित हो रहे हैं रायपुर रेल मंडल के रायपुर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 01 पर निशुल्क आर ओ वॉटर बूथ भी लगाया गया है।रायपुर रेल मंडल के सभी स्टेशनों के प्लेटफार्म पर यात्रियों की पेयजल व्यवस्था के लिए 283 वाटर बूथ पर लगभग 953 नल एवं ठंडे पानी के लिए 104 वाटर कूलरों पर लगभग 307 नल पेयजल की व्यवस्था के लिए उपलब्ध कराए गए हैं।मंडल रेल प्रशासन द्वारा धार्मिक, सामाजिक सेवा संगठनों/संस्थानो से आग्रह किया जा रहा है कि वे इस यात्री हित पुनीत कार्य में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर सकते हैं | मंडल के विभिन्न स्टेशनों में यात्रियों को स्वच्छ एवं शीतल जल पिलाने के लिए प्याऊ खोलने के इक्छुक संस्थानों/व्यक्ति संबन्धित स्टेशन के वाणिज्य निरीक्षक/ स्टेशन प्रबंधक, मंडल के वाणिज्य विभाग से संपर्क कर सकते हैं ।