छावनी थाना क्षेत्र में बलात्कार के आरोपी पर की गई कार्यवाही
आरोपी शुभम उर्फ विजय —बलात्कार के आरोपी को रेल्वे पुलिस एवं थाना भाठापारा शहर पुलिस के सहयोग से भाठापारा से गिरफ्तार किया गया
छावनी / पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दिनांक 23/04/2024 को नाबालिक लडकी के साथ हुए दुष्कर्म की घटना की रिपोर्ट दर्ज करने दिनांक 24/04/2024 को पीडिता नाबालिक लडकी परिजन के साथ थाना आकर बतायी की मेरे साथ पडोस के रहने वाले विजय के द्वारा गलत काम किया कि रिपोर्ट पर वरिष्ठ अधिकारियों को घटना से अवगत कर प्रार्थिया कि रिपोर्ट पर थाना छावनी मे अपराध क्रमांक 175/2024 धारा 376 AB भा.द.वि. 4, 6 पाक्सो एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी पता तलाश किया। जो पता तलाश के दौरान आरोपी विजय को नवतनवा एक्सप्रेस से उत्तरप्रदेश फरार होने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला, अतिरिक्त पुलिसअधीक्षक शहर सुखनंदन सिंह राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक छावनी हरिश पाटिल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी छावनी उप निरीक्षक चेतन सिंह चन्द्राकर के नेतृत्व मे टीम गठित कर रेल्वे पुलिस एवं थाना भाठापारा पुलिस को फोन के माध्यम से आरोपी का हुलिया एवं फोटो दिखाया गया जो रेल्वे पुलिस एवं थाना प्रभारी योगिता खवारडे थाना भाठापारा के सहयोग से आरोपी विजय को नवतनवा एक्सप्रेस मे भाठापारा से हिरासत मे लेकर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय दुर्ग भेजा गया है । जिसमे उप निरीक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह, हेमलता मरकाम, जीत नारायण , त्रिलोक भाटी की सराहनीय भूमिका रही ।