पुरानी रंजिश को लेकर धारदार हथियार से वार करने वाले 5 आरोपियों को विभिन्न धाराओं में किया गया गिरफ्तार

 पुरानी रंजिश को लेकर धारदार हथियार से वार करने वाले 5 आरोपियों को विभिन्न धाराओं में किया गया गिरफ्तार

कुम्हारी/ पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दिनांक 23.04.2024 को प्रार्थी आदेश गोड पिता तव्कल गोड उम्र 45 साल निवासी रामनगर का लडका विक्की गोड तथा रिश्तेदार अब्बू नेताम बाजार चौक कुम्हारी मार्केट में सुलभ शौचालय नहाने एवं फ्रेश होने गये थे, जहां आरोपी पवन बेलदार, विट्टू बेलदार, अमन बेलदार, समीर बेलदार, और राजू बेलदार लोहे के पाईप एवं डण्डा से लैस होकर आये और पुरानी रंजीश की बात को लेकर प्रार्थी के बेटे व रिश्तेदार को गाली गलौज कर, जान से मारने की धमकी देकर दौड़ाकर विक्की गोड को रामनगर पुराना सरकारी अस्पताल कुम्हारी के पीछे रोड पर गर्दन में धारदार हथियार से हत्या करने की नियत से मारपीट कर प्राण घातक चोंट पहुंचाये, पीड़ित को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती किया गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कुम्हारी में अपराध कायम किया गया। घटना की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुये जितेन्द्र शुक्ला पुलिस अधीक्षक दुर्ग व्दारा आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। अंति. पुलिस अधीक्षक (शहर) दुर्ग सुखनंदन राठौर एवं हरीश पाटिल नगर पुलिस अधीक्षक छावनी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुम्हारी एवं पुलिस स्टाफ व्दारा आरोपियों की पतासाजी कर 5 आरोपियों को पकड़ा, आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त हथियार जप्त कर, आरोपियों को रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।