थाना नेवई मे शराब विक्रय करने वाला आरोपी चढा पुलिस के हत्थे आरोपी से 31 पौव्वा मशाला शराब बरामद 

 थाना नेवई मे शराब विक्रय करने वाला आरोपी चढा पुलिस के हत्थे आरोपी से 31 पौव्वा मशाला शराब बरामद 

नेवई / पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला (भा.पु.से.) के निर्देशन में अति.पुलिस अधीक्षक (शहर) सुखनंदन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई सत्यप्रकाष तिवारी (रापुसे) के मार्गदर्शन में संदिग्धों के उपर निगाह रखी जा रही थी । इसी तारतम्य में आज दिनांक 22.04.2024 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि नेवई बस्ती लक्ष्मी पशु आहार के सामने सोहन माण्डले नाम का व्यक्ति शराब विक्रय किया जा रहा है, सूचना पर थाना प्रभारी नेवई के नेतृत्व में थाना स्टाफ एवं गवाहो के साथ मुखबीर के बताये स्थान पर पहुंचकर घेरा बंदी कर आरोपी सोहन माण्डले पिता स्व गेंदू माण्डले उम्र 60 साल साकिन नेवई बस्ती लक्ष्मी पशु आहार के पास थाना नेवई . को पकड़ा गया । आरोपी सोहन माण्डले के कब्जे से 31 पौव्वा देशी मशाला जिसमें शोले लिखा है को जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्व धारा 34(2)आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है।उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद शुक्ला, प्रआर 1221 सूरज पाण्डेय , आरक्षक रवि बिसाई, चंदन भास्कर, अजित यादव, संजय निर्मलकर का विशेष योगदान रहा है।