दुर्ग पुलिस की कार्यवाही थाना नेवई के वाहन चोरी का आरोपी गिरफ्तार हिरो माईस्ट्रो बरामद त्रिनयन एप्प के माध्यम से मिली सफलता
दुर्ग / पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शहर में हो रहे चोरी की घटना पर अकुंश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला भा.पु.से. के निर्देशन मेंअति-पुलिस अधीक्षक शहर सुखनंदन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई सत्यप्रकाश तिवारी रापुसे के मार्गदर्शन में शहर में हो रही चोरी की घटनों पर लगातार नजर रखी जा रही थी दिनांक 18-04-2024 को प्रार्थी चंदन लाल पटेल निवासी आजाद मार्केट रिसाली भिलाई ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इनके घर के सामने हिरो माईस्ट्रो क्रमांक सीजी 07 बी एल 3198 रखी थी उसे कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया । दौरान विवेचना में मुखबीर लगाया गया एवं घटना स्थल के आस पास के सीसीटीव्ही कैमरा का त्रिनयन एप्प के माध्यम से कैमरे की जानकारी प्राप्त कर चेक किया जिसमें संदेही उपेन्द्र कुमार गिरी उर्फ विजय के रूप में पहचान होने पर उक्त संदेही को पूछताछ किया जो उक्त माईस्ट्रो स्कुटी को चोरी करने स्वीकार करना बताया और चोरी के माईस्ट्रो क्रमांक सीजी 07 बी एल 3198 को अपने घर से निकाल कर पेश किया जिसे जप्त किया गया है। आरोपी उपेन्द्र कुमार गिरी उर्फ विजय पिता कमल किशोर गिरी उम्र 19 साल साकिन एचएससीएल कालोनी रूआबांधा सेक्टर थाना भिलाई नगर जिला दुर्ग द्वारा धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से विधीवत गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही किया गया हैइस कार्यवाही में थाना प्रभारी नेवई आनंद शुक्ला, प्र.आर. सूरज पाण्डेय, अजित यादव, संजय निर्मलकर ,का सराहनीय योगदान रहा।