नामांकन के अंतिम दिन 8 अभ्यर्थियों ने किये नामांकन पत्र जमा
दुर्ग / लोकसभा चुनाव 2024 के तृतीय चरण के अंतर्गत नामांकन जमा करने के अंतिम दिवस संसदीय क्षेत्र 07 दुर्ग के लिए कुल 8 अभ्यर्थियों ने नामांकन जमा किये। जिसमें शीतकरण महिलवार आजाद समाज पार्टी, विकास शर्मा लोकशाही एकता पार्टी, भागबली सिवारे निर्दलीय, संतोष कुमार मारकण्डे निर्दलीय, ध्रुव कुमार सोनी निर्दलीय, हरिशचंद ठाकुर निर्दलीय, मनोज ध्रुव छत्तीसगढ़ विकास गंगा पार्टी और प्रदीप टाईटस इंडिया प्रजाबंधु पार्टी शामिल है। अब तक 27 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र जमा किये।