कोरबा लोकसभा के अंतर्गत मरवाही विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक भाजपा चुनाव कार्यलय सेंवरा पेण्ड्रा में सम्पन्न हुई

 कोरबा लोकसभा के अंतर्गत मरवाही विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक भाजपा चुनाव कार्यलय सेंवरा पेण्ड्रा में सम्पन्न हुई

गौरेला पेंड्रा मरवाही / बैठक को सम्बोधित करते हुये छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा की यह चुनाव देश के लिये महत्वपूर्ण है।केंद्र की नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की भाजपा सरकार लगातार गांव गरीब,किस्सन,युवा,महिला सभी वर्गों के विकास के काम कर रही है।शौचालय,आवास का निर्माण,आयुष्मान स्वास्थ कार्ड,किसानों को सम्मान निधि,80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन जैसी योजनाओं ने जनता के जीवन स्तर को बेहतर बनाया है।उन्होंने कहा की आजादी के पहले देश को मुगलों और अंग्रेजों ने लूटा,आजादी के बाद कांग्रेस ने 70 सालों तक देश को लूटा। आम जनता के समग्र विकास एवं देश की साख को विश्व मे बनाने के लिये कोरबा लोकसभा क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय को सांसद बनाकर नरेंद्र मोदी की सरकार बनायें। सरोज पांडेय राष्ट्रीय नेता हैं वे मरवाही क्षेत्र की मांगों को प्रधानमंत्री के पास सीधे रखकर पूरा करवा सकती है।छत्तीसगढ़ में भी विष्णुदेव साय के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बन गई है जिसने अपने 100 दिनों के कार्यकाल में धान का का दो साल का बनाया बोनस,3100रुपये में 21 क्विंटल धान खरीदी,महतारी वन्दन योजना के अंतर्गत प्रतिमाह महिलाओं को 1000 रुपये,18 लाख प्रधानमंत्री आवासों के निर्माण की स्वीकृति जैसें महत्वपूर्ण योजना को पूरी करके मोदी की गारंटी को लागू किया है।विगत विधानसभा चुनाव में आप सभी लोगो की मेहनत से मरवाही विधानसभा में 25 वर्षो के बाद 12000 वोटो से भाजपा प्रत्याशी जीता है अब हमें लोकसभा चुनाव में 50 हजार की बढ़त बनाना है।प्रभारी मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने बताया की 13 अप्रैल शनिवार को सुबह 10 बजे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का मरवाही विधानसभा के अंतर्गत ग्राम अंडी में आगमन हो रहा है जहाँ वे एक विशाल आमसभा को सम्बोधित करेंगे।बैठक को विधायक प्रणव मरपच्ची,लोकसभा सह संयोजक मनोज शर्मा,नितिन अग्रवाल,विधानसभा प्रभारी संजय अग्रवाल ने भी सम्बोधित किया।बैठक का प्रारंभ डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी और पं. दीनदयाल उपाध्याय के तैलचित्र में माल्यार्पण से हुआ।जिला भाजपा अध्यक्ष कन्हैया सिंग राठौर ने अतिथियों का स्वागत करते हुये संग़ठन का वृत्त रखा।मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के आगमन,आमसभा की तैयारियों को लेकर विभिन्न पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई।संचालन जिला भाजपा उपाध्यक्ष कुबेरसिंग सर्राटी ने एवं आभार प्रदर्शन जिला उपाध्यक्ष डॉ.शिवप्रताप राय ने किया ।इस बैठक में प्रमुख रूप से निश्चल बाजपेयी,लालजी यादव,बालकृष्णअग्रवाल,दिनेश मरावी,राकेश दीक्षित,दयाचंद पोर्ते, तापसशर्मा छोटेलाल सोनी,डॉ. लुशनसिंग राठौर,किशनसिंग ठाकुर,शंकर चक्रधारी,समीरापैकरा,विभा नहरेल,,राजकुमार पुरी, कृपालसिंग ओट्टी,अजयतिवारी कमलेश यादव,आयुष मिश्रा,महाजन पोर्ते,आशीष पांडे, क्रांति दुबे, तंवर,दुर्गेश यादव,सुनीलआशुक्ला,क्रांति दुबे,आनिल अहिरवार,योगेंद्रनहरेल अशोक पेन्द्रों,पुष्पेंद्र त्रिपाठी,देव राजपूत,दीपक शर्मा,रूपेशवैष्णव हुकुम यादव,हेमराज राठौर,शिव गुप्ता,आदित्य गुप्ता,रूपेंद्र राठौर,आकर्ष सिंह,आश्विन चतुर्वेदी सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।