लोकसभा चुनावको मद्देनजर रखते हुए जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही,चेकपोस्टो का एसएसटी टीम की सघन जांच हुआ तेज

 लोकसभा चुनावको मद्देनजर रखते हुए जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही,चेकपोस्टो का एसएसटी टीम की सघन जांच हुआ तेज

अन्तर्राज्यीय छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश सीमा के बरौर चेकपोस्ट में कार सवार चालक से 2लाख 9सौ रूपये जप्त

गौरेला पेंड्रा मरवाही /लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व लोकसभा चुनाव को लेकर शासन प्रशासन तैयारी में जुटी हुई है चुनाव की तारीख का ऐलान होने जिला प्रशासन गौरेला पेंड्रा मरवाही शांति पूर्वक मतदान के लिए पूरी सक्रियता के साथ काम में डटी हुई है,लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुये जिला प्रशासन के दिशा निर्देश के अनुसार एसएसटी की टीम जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के सभी अंतरराज्यीय छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश राज्य सीमा पर सघन जांच कर पूरी मुस्तादी के साथ नजर बनाए हुये है,इसी मौके पर अंतरराज्यीय छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश बरौर चेक पोस्ट में एसएसटी टीम में मरवाही तहसीलदार शेषनारायण जायसवाल एवं शनीप रात्रे थाना मरवाही के संयुक्त टीम के द्वारा रायपुर से बैकुंठपुर जा रहे कार सवार चालक की जांच किया गया जांच के दौरान कार सवार चालक के कोई भी आवश्यक दस्तावेजों की प्रस्तुत नहीं किया गया एसएससीटीम के द्वारा कार चालक से दो लाख ₹900 जप्त किया गया वहीं इस मामले पर म एसएससी टीम के द्वारा सूक्ष्मता से जांच की जा रही है,इस कार्यवाही में,शेषनारायण जायसवाल तहसीलदार मरवाही,शनीप रात्रे थाना प्रभारी मरवाही,कमल प्रसाद कटियार नोडल अधिकारी ,रमेश सिंह प्रधान आरक्षक थाना मरवाही,शैलेश चंद्रा ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी सहित पूरे टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा