मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत ’रन फॉर वोट’ मैराथन का आयोजन 2 अप्रैल को
दुर्ग/ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम (स्वीप) अंतर्गत कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन के बैनर तले ’रन फॉर वोट’ मैराथन का आयोजन भिलाई (टाउनशिप) सेक्टर एरिया (टाउन शिप) में 2 अप्रैल को 7.30 बजे से किया जाएगा। यह मैराथन भिलाई सेक्टर-9 हॉस्पिटल चौक से प्रारंभ होकर सेन्ट्रल ऐवेन्यू रोड होते हुए सेक्टर 10 ग्लोब चौक से वापस सेक्टर 9 हॉस्पिटल चौक में समाप्त होगी। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप के नोडल अधिकारी श्री अश्वनी देवांगन ने आयोजन को सफल बनाने हेतु निर्धारित तिथि को सुबह 7 बजे एथलीट टीम के साथ उपस्थित होकर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की है।