आज अवकाश के दिन लोग बढ़चढ़ कर पहुंचे टैक्स जमा करने, मार्च माह के अंतिम 2 दिन अवकाश के बावजूद भी खुला रहेगा भिलाई-चरौदा निगम का टैक्स काउंटर
भिलाई-3/ नगर निगम भिलाई-चरौदा कमिश्नर डी.एस.राजपूत के निर्देशानुसार मार्च माह के अंतिम तीनों दिन निगम कार्यालय में टैक्स जमा करने की सुविधा उपलब्ध कराईं गई है। शुक्रवार को लोग बढ़चढ़ कर टैक्स जमा करने पहुंचे। बता दे कि क्षेत्र के नागरिकों की सहूलियत को मद्देनजर अवकाश के दिनों में भी निगम के कर्मचारियों द्वारा कार्यालय में टैक्स जमा लिया जा रहा है।
निगम राजस्व विभाग की प्रमुख सहायक राजस्व अधिकारी अरूणिमा दुबे ने बताया कि निगम को साल भर के अंदर प्राप्त होने वाले समस्त करो, जिसमें संपत्ति कर, समेकित कर, जलकर, भू-भाटक, एवं शिक्षा उपकर शामिल है का बड़ा हिस्सा मार्च माह में प्राप्त हाेने की संभावना होती है।
उल्लेखनीय है कि वित्तीय वर्ष की गणना 1 अप्रैल से प्रारंभ कर 31 मार्च तक की जाती है। ऐसे में मार्च माह में सर्वाधिक टैक्स जमा करने की स्थिति देखी गयी है जिस कारण समय सीमा में लक्ष्य अनुरूप राजस्व वसूली करने निगम के कर्मचारियों द्वारा कार्य किया जा रहा है। निगम प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि 31 मार्च तक अपने समस्त करो का भुगतान निगम कोष में जमा करने पर किसी भी प्रकार के अधिभार से बचा जा सकता है।