एसओएफ इंटरनेशनल मैथेमेटिक्स ओलंपियाड परीक्षा में भिलाई-३ की अक्षिता सोनी रही स्कूल टॉपर
भिलाई/ एसओएफ इंटरनेशनल मैथेमेटिक्स ओलंपियाड परीक्षा में अक्षिता सोनी ने स्कूल रैंक में पहला स्थान हासिल किया है। यह परीक्षा माह नवंबर 2023 में आयोजित की गई थी। जिसमे राज्य सहित देशभर के छात्रों ने भाग लिया था।
अक्षिता सोनी, शिव पब्लिक स्कूल ड्रीम सिटी भिलाई 3 में कक्षा पहली की छात्रा है। अक्षिता सोनी का इंटरनेशनल रैंक 277, रिजिनल रैंक 247, जोनल रैंक 154 तथा स्कूल रैंक पहला रहा। इनका रोल नंबर CG4058-01-X-006 है।एसओएफ इंटरनेशनल मैथेमेटिक्स ओलंपियाड ने गोल्ड मेडल, प्रमाण पत्र और स्टूडेंट परफार्मेंस रिपोर्ट देकर पुरस्कृत किया है। अक्षिता के इस उपलब्धि के लिए स्कूल के प्राचार्य, क्लास टीचर एवं परिवारजनों ने बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
ज्ञात हो की एसओएफ इंटरनेशनल मैथमेटिक्स ओलंपियाड (आईएमओ) 2023-24 कक्षा 1 से 12 तक के छात्रों के लिए साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन (एसओएफ) द्वारा आयोजित किया जाता है। यह हर साल आयोजित होने वाली दो-स्तरीय परीक्षा है जिसमें छात्रों का स्कूल में मूल्यांकन स्कूल स्तर, क्षेत्रीय स्तर और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर किया जाता है।
एसओएफ एक शैक्षिक संगठन है जिसकी स्थापना विज्ञान, गणित, कंप्यूटर शिक्षा, अंग्रेजी, सामाजिक अध्ययन, सामान्य ज्ञान और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई थी।