मृतक के परिजनों को मिली 12 लाख रुपए की आर्थिक सहायता
दुर्ग/ कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने दुर्घटना में मृतक के परिजनों को 12 लाख रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पथरिया थाना बोरी जिला दुर्ग निवासी श्रीमती नागेश्वरी निषाद की विगत 10 जुलाई 2023 को आग स जल जाने से मृत्यु हो गयी थी। इसी प्रकार ग्राम कोपेडीह, तहसील पाटन जिला दुर्ग निवासी श्री ओमप्रकाश देवांगन की विगत 24 मई 2022 को नदी के पानी में डूबने से मृत्यु हो गयी थी। शीतला पारा हथखोज थाना पुरानी भिलाई तहसील भिलाई-03 जिला दुर्ग निवासी आयान हुसैन की विगत 21 अगस्त 2020 को सोते वक्त सांप के काट लेने से मृत्यु हो गयी थी।
कलेक्टर द्वारा शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन के प्रावधानों के अनुरूप स्व. श्रीमती नागेश्वरी निषाद के पति श्री मनोज केंवट को, स्व. ओमप्रकाश देवांगन की माता श्रीमती नंदनी देवांगन को, स्व. दानेश्वर गोस्वामी के पिता श्री द्वारिकापुरी गोस्वामी को एवं स्व. आयान हुसैन के पिता मोहम्मद शकील कोे 4-4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।