पुरानी रंजीश पर प्राण घातक हमाला कर 02 व्यक्ति को किया घायल, 4 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
दुर्ग/ पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना दुर्ग में अपराध क्रमांक 121/2024 धारा 294, 506, 323, 324, 307, 34 भादवि के मामलें में दिनांक 09/03/2024 को थाना सिटी कोतवाली दुर्ग पुलिस को सूचना मिली की बांधातालाब गजंपारा दुर्ग में कमल देशमुख एवं अमरिका देशमुख दुर्ग को धमेन्द्र साहू, मुकेश साहू, देवेन्द्र साहू एवं लाकेश साहू द्वारा हत्या करने की नियत से धारदार चाकू से कमल देशमुख एवं अमरिका देशमुख के सिर, चेहरा, छाती, पेट एवं शरीर के अन्य जगह पर मारकर घायल कर दिया है। सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी दुर्ग उप. निरीक्षक खगेन्द्र पठारे स्टाफ के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी। घटना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक जितेनद्र शुक्ला के मार्गदर्शन/ निर्देशन में, एवं अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) अभिषेक झा, तथा नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग चिराग जैन के निर्देशन में एवं थाना प्रभारी खगेन्द्र पठारे के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी पतासाजी हेतु टीम को रवाना किया गया। प्रकरण में आरोपी 01. धमेन्द्र साहू पिता नारायण साहू उम्र 36 साल 02. मुकेश साहू पिता रमेश साहू उम्र 25 साल 03. देवेन्द्र ससाहू पिता राजकुमार साहू उम्र 22 साल साकिनान बांधातालाब गंजपारा दुर्ग 04. लाकेश साहू पिता टीकमलाल साहू उम्र 35 साल निवासी हरी बोरी दुर्ग को पुलिस अभिरक्षा में लेकर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में सउनि पूरनदास, आरक्षक लव पाण्डेय व आलउद्दीन शेख सराहनीय भूमिका रही।