संदिग्ध तरीके से अपहृत बालक लोकेश सिंह की घर वापसी, थाना पुरानी भिलाई एवं एसीसीयू टीम द्वारा अथक प्रयास कर अपहृत बालक को खोज निकाला,परिजनों ने ली राहत की सांस
भिलाई-3/ पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थीया राधा सिंह पति स्व ललित सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी एलआईजी 215 हाउसिंग बोर्ड दादर रोड चरोदा थाना पुरानी भिलाई जिला दुर्ग की दिनांक 16.02.2024 को रात्रि करीबन 11.05 बजे थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि प्रार्थीया का लड़का लोकेश सिंह उम्र करीबन 12 वर्ष जो आज दोपहर तकरीबन दोपहर 2.30 बजे अपने दोस्त के पास काफी लेने जा रहा हूं 5 मिनट में आता हूं कहकर अपने रेंजर सायकल से अकेले घर से निकला था जो शाम 07.00 बजे तक वापस नहीं आया जिसके बारे में परिजनों द्वारा आसपास मोहल्ले में, पड़ोसियों में, रिश्तेदारों में व लोकेश के दोस्तों के पास पूछताछ पता तलाश करने के बाद नहीं मिलने पर प्रार्थीया की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 69/2024 धारा 363 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के द्वारा अपहृत बालक लोकेश सिंह की शीघ्र पतासाजी करने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) अभिषेक झा, नगर पुलिस अधीक्षक छावनी आशीष कुमार बंछोर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पुरानी भिलाई निरीक्षक अम्बर सिंह भारद्वाज के नेतृत्व में थाना पुरानी भिलाई स्टाफ एवं एसीसीयू (सायबर क्राइम) की टीम तैयार कर अपहृत बालक के पतासाजी हेतु लगाया गया।
टीम द्वारा घटना स्थल का सुक्ष्मता से अवलोकन किया गया, घटना स्थल के आस-पास के लोगों से पूछताछ कर पतासाजी के प्रयास किया गया, प्रार्थीया के दोस्तों, ससुराल पक्ष, अपहृत बालक के दोस्तों, उसके स्कूल के टीचरों से पूछताछ किया गया, विशेष सूत्र भी लगाये गये थे, घटना स्थल से निकलने वाले सभी रास्तों एवं गलियों में लगे व दुर्ग से रायपुर, रायपुर से दुर्ग मार्ग में लगे करीबन 400 कैमरों का सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया। जिसमें टोल प्लाजा कुम्हारी के कैमरे में अपहृत बालक अकेला अपनी सायकल से रायपुर की ओर जाते दिखा कि नंदनवन, नदी किनारे, टाटीबंध रायपुर से गुजरने वाले, महासमुंद रिंग रोड, रायपुर सिटी एम्स रोड, भनपुरी ट्रांसपोर्ट नगर रोड, नया बायपास बिलासपुर रोड के विभिन्न होटलों, दुकानों, पेट्रोल पंप, शोरूम, घरों व टोल प्लाजा में लगे करीबन 600 कैमरों का सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया जो अपहृत बालक अकेला अपनी सायकल से नया बायपास विलासपुर रोड दिलबाग ढाबा एवं तरपोंगी टोल प्लाजा में लगे सीसीटीवी कैमरे बिलासपुर की ओर जाते हुए दिखा। जिससे शिमगा, धरसींवा, तरपोंगी, सड्डू, तिल्दा नेवरा, दामाखेड़ा,भाटापारा, मारो चौकी, नांदघाट, पथरिया मोड़, मुंगेली मोड़, सरगांव टोल प्लाजा, बिलासपुर आईटीएमएस, रतनपुर बायपास रोड, रायगढ़ बायपास रोड, कोरबा, जांजगीर चांपा, महासमुंद, आरंग, बलौदाबाजार, कोपरा जाने वाली रास्तों में लगे करीबन 600 कैमरों के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया जिसमें बालक वापस उसी रात्रि को करीबन 01.00 बजे वापस रायपुर की और आता हुआ दिखाई दिया कि लगातार रायपुर के आसपास होटलों, ढाबों, मंदिरों, अनाथ आश्रम, अस्पताल, रैन बसेरा, बस स्टैंड, रेल्वे स्टैंड, लाज, चौपाटी, गार्डन, गुरूद्वारा आदि रहने रूकने ठहरने की संभावित जगहों पर टीम द्वारा लगातार पता तलाश किया जा रहा था जो दिनांक 05.03.2024 को मोबाइल नंबर 9713833478 से बातचीत करने पर जानकारी मिला की गुमशुदा बालक टाटीबंध केडिया गोडाउन में शाम के वक्त आता जाता एवं घुमता रहता है कि थाना प्रभारी भिलाई-3 द्वारा टीम भेजकर अपहृत बालक का पता तलाश कर कड़ी मेहनत से सही सलामत बरामद किया गया।