भिलाई-चरौदा निगम के नये आयुक्त दशरथ सिंह राजपूत ने किया कार्यभार ग्रहण
भिलाई-3/ भिलाई चरोदा नगर पालिक निगम में आज शुक्रवार को नए आयुक्त दशरथ सिंह राजपूत ने कार्यभार ग्रहण किया। निगम महापौर निर्मल कोसरे एवं सभापति कृष्णा चन्द्राकर के द्वारा पुष्प गुच्छ भेंटकर नये कमिश्नर का स्वागत किया गया। साथ ही पूर्व कमिश्नर अजय त्रिपाठी को भी पुष्प गुच्छ भेंटकर बिदाई दी। इस अवसर पर निगम में नेता प्रतिपक्ष राम खिलावन वर्मा, सांसद प्रतिनिधि विपिन चन्द्राकर, पार्षद तुलसी ध्रुव सहित निगम के कार्यपालन अभियंता सुनील जैन, उप अभियंता डी के. पाण्डेय, उप अभियंता प्रशांत शुक्ला, उप अभियंता हेमंत साहू, सहा. राजस्व अधिकारी अरूणिमा दुबे, सहा. स्वास्थ्य अधिकारी अश्वनी चन्द्राकर, सहायक लेखाधिकारी लिंगेश्वर राव, सहा. अभियंता विक्टर वर्मा, सहा. अभियंता मुकेश रात्रे, सहा. अभियंता, मुकेश चन्द्राकर, किसलय साहू, जन संपर्क अधिकारी विकास त्रिपाठी सहित समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।