विनोबा एप के संम्बंध में कार्यशाला सम्पन्न
दुर्ग/ कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देश पर विनोबा एप के संबंध में जिले के विकासखण्ड शिक्षा अधिकरियों, सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयकों, संकुल समन्वयकों एवं जिला स्तरीय पीयर ग्रुप के सदस्यों का एक दिवसीय कार्यशाला आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी अभय जायसवाल द्वारा विनोबा एप के महत्ता को प्रतिपादित करते हुए बताया कि शिक्षा में नवाचार लानें, शिक्षकों के कार्य को सुविधाजनक बनाने, शैक्षिक कार्यों तथा शिक्षकों की नयी गतिविधियों को साझा करने और शिक्ष़्ाकों को शैक्षिक सहायता प्राप्त करने के लिये इसे सक्रिय किया गया है। इसके माध्यम से शिक्षकों के कार्य को सरल बनाकर और उनका समय बचाकर सीखने के परिणामों में बडे़ पैमाने पर सुधार हासिल किया जा सकता है। यह कार्यक्रम शिक्षकों को अपने स्कूलों की सर्वोत्तम गतिविधियों को एक दूसरे केसाथ साझा करने के लिए मंच प्रदान करता है। जिला शिक्षा मिशन समन्वयक सुरेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि यह विनोबा एप के माध्यम से नियमित रूप से ब्लाक एवं जिला स्तर पर शिक्षकों द्वारा किये अच्छे कार्यो की सराहना कर उन्हें सम्मानित करने में मदद करेगा। यह पहल जिस प्रशासन को निपूर्ण भारत, नवा जतन उत्कृष्ट 10 वीं और उत्कृष्ट 12 वीं जैसे प्रमुख शिक्षण कार्यक्रमों को क्रियान्वित करने में मदद करेगी।प्रथम सेशन में ओपन लिंक्स फाउण्डेशन.विनोबा टीम से विश्वजीत पंवार एवं हेमन्त साहू द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से एप के संपूर्ण पहलू पर बारिकी से प्रतिभागियों को अवगत कराते हुए विनोबा एप में पंजीकरण और उपयोग के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के द्वितीय सेशन में सभी प्रतिभागियों को उनके मोबाईल में एप को डाउनलोड कराते हुए प्रायोगिक तौर पर प्रशिक्षित किया गया।
प्रशिक्षण में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री डी एल. डहरिया, टी.आर. जगदल्ले, गोविन्द साव, सहायक विकासखण्ड शिक्ष़्ा अधिकारी संगीता देवांगन, संध्या ढीढी विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक किरण चंदवानी श्रवण सिन्हा, खिलावन चोपड़िया, महावीर वर्मा के अतिरिक्त गिरधर सिंह राजपूत, देवेन्द्र तिवारी सरोजनी बघेल, मनीषा अवस्थी, डॉ. प्रज्ञा सिंह, डॉ. संगीता चन्द्राकर, डॉ. सारिका शर्मा, रश्मि नामदेव, उर्मिला वर्मा, सुधा तिवारी मधु वर्मा, ब्रम्हानन्द नायक, मनोज कुमार साहू, लील सिंह वर्मा, निधि जैन, पारूल पाण्डेय, शारदा खैरवार, निलिमा श्रीवास्तव, मंदीप कौर भाटिया, अश्रिया एकबार, टिकम वर्मा, किशोर तिवारी, हेमलता मढरिया, पुष्पलता ठाकुर, सिद्धार्थ सिंह, पंकज कुमार सिन्हा, पुष्पा पाण्डेय, डगेश्वरी पारकर, स्वाती बेलचंदन, यशोदा राजपूत संध्या मिश्रा आदि उपस्थित थे। संपूर्ण कार्यक्रम का संयोजन श्री विवेक शर्मा ए.पी.सी. अयाज सिद्दिकी पी.एम.य.ू सदस्य ,श्रीमती भूमिका साहू सहायक प्रोग्रामर चन्द्रप्रकाश यादव आई टी एक्सपर्ट ने किया।