विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ कार्यक्रम 24 फरवरी को, जिले के सभी विधानसभा में होगा कार्यक्रम का आयोजन

 विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ कार्यक्रम 24 फरवरी को, जिले के सभी विधानसभा में होगा कार्यक्रम का आयोजन

दुर्ग/ विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ का कार्यक्रम 24 फरवरी को आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से बात करेंगे। यह कार्यक्रम पीएम संवाद के रूप में आयोजित होगा। इसके अलावा भिलाई-3 चरौदा में 50 मेगावॉट सौर ऊर्जा संयंत्र का भी वर्चुअल लोकार्पण किया जाएगा। दुर्ग जिले में यह कार्यक्रम विधानसभा दुर्ग शहर अंतर्गत बैगापारा मिनी स्टेडियम, विधानसभा दुर्ग ग्रामीण अंतर्गत ग्राम चंदखुरी, विधानसभा अहिवारा अंतर्गत नगर पालिक अहिवारा के वार्ड नंबर 15 बानबरद, विधानसभा वैशाली नगर अंतर्गत शासकीय कालेज परिसर भिलाई, विधानसभा भिलाई नगर अंतर्गत श्रीराम चौक खुर्सीपार भिलाई तथा विधानसभा पाटन अंतर्गत ग्राम रानीतराई में आयोजित की गई है। कार्यक्रम आयोजन के संबंध में नगरीय निकायों और जनपद पंचायतों द्वारा आवश्यक तैयारियां कर ली गई है।