प्रधानमंत्री आवास के लिए महापौर की मौजूदगी में हितग्राहियों ने निकाली लॉटरी, 41 हितग्राहियों को मिला अपना आवास

 प्रधानमंत्री आवास के लिए महापौर की मौजूदगी में हितग्राहियों ने निकाली लॉटरी, 41 हितग्राहियों को मिला अपना आवास

दुर्ग/ नगर पालिक निगम दुर्ग के क्षेत्र में निर्मित प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी (एएचपी) मकान को किराएदारी में निवास करने वाले लोगों को शुक्रवार को आवास आबंटन के लिए महापौर धीरज बाकलीवाल, उपायुक्त मोहेंद्र साहू,वित्त विभाग प्रभारी दीपक साहू,जयश्री जोशी,भोला महोविया,अनूपचंदनिया,कार्यपालन अभियंता दिनेश नेताम एवं सूडा द्वारा पदस्थ प्रीतेश वर्मा , आशुतोष ताम्रकार एवम दीपक की उपस्थिति में लॉटरी निकाली गई। जिसमें निगम के डाटा सेंटर में 41 हितग्राहियों को आवास आबंटित किया गया, जिससे उनका खुद के आवास का सपना पूरा हुआ। बता दे कि कुल 1502 निर्मित आवासों में से 485 आवासों का आबंटन हो चुका है।जिसमे मोर मकान मोर चिन्हारी से 296

मोर मकान मोर आस से 189 सर्वाधिक आवास आबंटन
पोटियाकला 57 द्वितीय स्थान पर है गणपति विहार 47
और आज 41 हितग्राहियों ने अपने जीवन का सबसे बड़े सपने को पूर्ण करते हुए खुद ही पर्ची के माध्यम से लॉटरी निकाली। जिसमे

1-पोटियाला से 29
2-गणपति विहार से 8
3-मां कर्म बोरसी 1
4-गोकुल नगर 1
5-सरस्वती नगर 2
शामिल है।इस प्रकार कुल 189+41 = 230 आवासों का आबंटन आज तक 06 भिन्न चरणों में किया जा चुका है।अब सिर्फ 1-पोटिया 30
2-गणपति 53
3-गोकुल 70
4-मां कर्मा 100
5-सरस्वती नगर 494 आवास रिक्त हैं।महापौर धीरज
बाकलीवाल ने 41 हितग्राहियों को लॉटरी के माध्यम से आवास आबंटन किया गया। हितग्राही अपने स्वंय का मकान पाकर खुशी से झूम उठे और उन्होंने शासन प्रशासन के प्रति आभार जताया।प्रधानमंत्री आवास योजना के लॉटरी में शामिल होने के लिए सुबह 11 बजे से ही हितग्राही आवास पाने के इंतजार में निगम में उपस्थित हो गए थे। जिन्होंने अंशदान की राशि जमा की थी, उन्हें ही लॉटरी में शामिल किया गया था। महापौर धीरज बाकलीवाल व आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने आवास आबंटन की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश अधिकारियों को दिए है प्रधानमंत्री आवास योजना के नोडल अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि भूतल में आवास पाने के लिए दिव्यांग आवेदक एवं वरिष्ठजन को प्रमाण पत्र लॉटरी में शामिल होने के लिए अनिवार्य दस्तावेज के रूप में चिन्हित था। जिन्हे प्राथमिकता के आधार पर भूतल की लॉटरी में शामिल किया गया।आवास आबंटन के दौरान गणेशी यादव,रामदास साहू एवं नंदिनी यादव सहित लॉटरी में शामिल होने आये हितग्राही शामिल रहे।