बी एम वाई चरोदा का लोटस ट्राफी पर कब्जा, मिनी स्टेडियम के निर्माण में सहयोग करूंगा “गजेंद्र यादव”
भिलाई-3/ न्यू मशाल क्लब भिलाई-3 के तत्वाधान में मिनी स्टेडियम भिलाई-3 में दिनांक 15 /2/ 2024 से 21/ 2 /2024 तक स्व. इंदर चंद्र अग्रवाल एवं स्व. श्रीमती प्रभावती देवी की स्मृति में आयोजन किया गया । भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री प्रेम लाल साहू के संयोजकत्व में तथा क्लब के अध्यक्ष दीपक थापा, कोषाध्यक्ष सुरेश रावत एवं सचिव संजय सिंह के सराहनीय प्रयास से संपन्न हुआ।
इस प्रतियोगिता में बालाघाट, नारायणपुर, रीवा, रायगढ़, कोरबा की टीमों का आगाज हुआ। खेल प्रेमी व दर्शकों के द्वारा खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करने से प्रत्येक मैच रोचक मुकाबले के साथ खेला गया।
पुरुस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि गजेंद्र यादव (विधायक दुर्ग शहर) ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर कहा कि यहां के खिलाड़ी राज्य ही नहीं देश भर में अपना नाम रोशन करेंगे अपने विशेष उद्घोषक में उन्होंने कहा कि मिनी स्टेडियम का निर्माण पूर्ण करने में शासन स्तर पर हर संभव प्रयास करूंगा । भाजपा जिला भिलाई के अध्यक्ष– महेश वर्मा ने कहा कि अंचल में ऐसे आयोजन से युवा खिलाड़ियों में नई ऊर्जा का संचार होता है।
फाइनल मुकाबला बी एम वाए चरौदा एवं नारायणपुर एफ सी के मध्य खेला गया जिसमें बीएम वाए चरोदा 2-1 से जीत हासिल की जिसकी प्रथम राशि 51000 एवं ट्राफी एवं द्वितीय राशि 21000 रुपए एवं ट्रॉफी प्रदान की गई ।
विशिष्ट अतिथि के रूप में संदीप अग्रवाल (कोषाध्यक्ष–भाजपा जिला भिलाई), राजेश श्रीवास्तव (जिला संयोजक भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ), बिजेंद्र सिंह (जिला मंत्री भाजपा भिलाई),
शोभा राम साहू (वरिष्ठ समाज सेवी), गुलशन ढिंढे (अजा मोर्चा प्रदेश पदाधिकारी), सत्यम ब्यास (महामंत्री–भाजपा खुर्सीपार मंडल), डे साहब वर्मा (पार्षद), उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी गुलाब सिंह सीरिया ने किया तथा आभार प्रदर्शन प्रेम लाल साहू ने किया।
इस अवसर पर रितु गिरी, संतोषी ढींढे, विश्वनाथ सिन्हा, हामिद अहमद शाह, दया दास साहू, वोमन निर्मलकर, सुब्रतो दास गुप्ता, मलय बनर्जी, राजेंद्र सोनी वाय नारायण राव, डी नारायण रेड्डी, धीरेंद्र सिंह, दिनेश यादव, श्याम थापा, लोही दास, मनोज मित्रा, संजय पांडे, सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक एवं न्यू मसाल फुटबॉल क्लब के सदस्य उपस्थित थे।