प्रतिबंधित ब्राउन शुगर की ब्रिकी करने वाली महिला को पुलिस ने नागपुर महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार
दुर्ग/ पुलिस अधीक्षक जितेनद्र शुक्ला के मार्गदर्शन/निर्देशन में, एवं अति पुलिस अधीक्षक (शहर) अभिषेक झा, अति. पुलिस अधीक्षक एसीसीयू अनुराग झा, तथा नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग मणीशंकर चन्द्रा के निर्देशन में एवं थाना प्रभारी महेश ध्रुव, एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक नरेश पटेल, संतोष मिश्रा के नेतृत्व में प्रतिबंधित ब्राउन शुगर बिक्री के खिलाफ अभियान के तहत् दुर्ग कोतवाली पुलिस को अवैध रूप से प्रतिबंधित ब्राउन शुगर विक्रय करने वाले को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुयी हैं। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर दिनांक 10.02.2024 को बाबू तालाब के पास शिवपारा दुर्ग में 01. लक्की महार पिता सोहन महार उम्र 29 साल 02. लल्ला ढीमर पिता स्व. मोहन ढीमर उम्र 24 साल निवासी चंडी मंदिर के पीछे वार्ड 34 शिवपारा दुर्ग से अवैध रूप से प्रतिबंधित ब्राउन शुगर बेचने के मामले में गिरफ्तार किया गया, आरोपी लक्की महार के द्वारा नागपुर महाराष्ट्र से ब्राउन शुगर बिक्री करने वाली महिला के बारे में बताया, वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर टीम गठित कर नागपुर (महाराष्ट्र) जाने पर आरोपी लक्की महार के द्वारा ब्राउन शुगर बिक्री करने वाली महिला का पहचान करने पर उस महिला से पूछताछ करने उसने अपना नाम चित्रा ठाकुर पति मनोज रांगडाले निवासी इतवारी रेल्वे स्टेशन शांति नगर नागपुर (महाराष्ट्र) का रहने वाली बतायी, महिला के द्वारा जुर्म करना स्वीकर करने पर आरोपियां को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 67/2024, धारा 8, 21 (बी) नारकोटिक एक्ट के तहत् कार्यवाही कर आरोपियां को ज्युडिशियल रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया किया है। इस कार्यवाही में उनि राधेलाल वर्मा, सउनि किरेन्द्र सिंह, सउनि सुमित मिश्रा, प्र.आर. प्रदीप सिंह, आरक्षक नरेन्द्र सहारे, आरक्षक थॉमसन पीटर, आरक्षक संनत भारती, आरक्षक गौर सिंह एवं म.आर. अनिता भास्कर की भूमिका रही.
आरोपियां का नाम–
चित्रा ठाकुर पति मनोज रांगडाले निवासी इतवारी रेल्वे स्टेशन शांति नगर नागपुर (महाराष्ट्र)