शराब पीने के लिए की पैसे की मांग नहीं देने पर की थी मारपीट, पुलिस ने किया गिरफ्तार
दुर्ग/ प्रार्थी धमेन्द्र साहू पिता स्व. जयलाल साहू उम्र 32 साल निवासी तकियापारा दुर्ग ने रिपोर्ट दर्ज कराया की आरोपी यासीन खान पिता नासिर खान उम्र 25 साल निवासी बांसपारा दुर्ग के द्वारा शराब पीने के लिए पैसे की मांग करने व पैसे नही देने पर गंदी गंदी गाली देकर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 89/2024 धारा 294, 506, 323, 327 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला के मार्गदर्शन / निर्देशन में, एवं अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) अभिषेक झा, अति. पुलिस अधीक्षक एसीसीयू अनुराग झा, तथा नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग मणीशंकर चन्द्रा के निर्देशन में एवं थाना प्रभारी महेश ध्रुव के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में किसी भी अपराथ घटित होने पर गंभीरता से लेते हुये टीम गाठित कर टीम रवाना किया गया। प्रकरण के आरोपी यासीन खान पिता नासिर खान उम्र 25 साल निवासी बांसपारा दुर्ग को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय दुर्ग ज्युडिशियल रिमाण्ड पर पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में प्र.आर. योगेश चन्द्राकर, आरक्षक सुरेश जायसवाल व उत्कर्ष सिंह की भूमिका रही।