बोरसी में बेदखली की कार्यवाही, सख्ती से हटाया गया सड़क किनारे अतिक्रमण

 बोरसी में बेदखली की कार्यवाही, सख्ती से हटाया गया सड़क किनारे अतिक्रमण

दुर्ग/ नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 51 में आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के निरीक्षण एवम निर्देश के बाद अधिकारियों ने सड़क किनारे अतिक्रमण हटाने वार्ड 51 बोरसी स्कूल चौक साहू होटल के आस पास क्षेत्र से सड़क किनारे लगे लोहे के प्रचार प्रसार एवं दुकान के सामने रखे साइन बोर्ड को जेसीबी की मदद से निकालकर जब्त किया गया। आवगमन बाधित सड़क को चौड़ा किया गया। कार्रवाही के मौके पर दुकानदारो को अधिकारी द्वारा चेतावनी देते हुए कहा गया कि प्रचार बोर्ड दोबारा सड़क किनारे देखा गया तो जुर्माना के साथ साथ कड़ी कार्यवाही की जावेगी। कार्रवाही के दौरान अतिक्रमण अधिकारी दुर्गेश गुप्ता,यातायात टीआई आनंद शुक्ला, बाजार अधिकारी चंदन मनहरे, थानसिंह यादव, ईश्वर वर्मा, शशिकांत यादव, यातायात अधिकारी रमेश दुबे, यातायात पुलिस व पद्मनाभपुर पुलिस की मौजुदगी में कार्रवाही की गई। बोरसी क्षेत्र में अवैध कब्जों के खिलाफ अभियान और तेज कर दिया गया है। हनोदा- बोरसी मार्ग में की गई कार्यवाही के दौरान विरोध का प्रयास तो हुआ, तोडू दस्ता ने दुकानदारों द्वारा टीनसेट व सड़क किनारे रखे गए बोर्ड को जब्त किया गया।दुकानदार द्वारा दुकान के ऊपर टीन शेड डाल कर किए गए अवैध निर्माण को हटाने के लिए कहा गया।अतिक्रमण अधिकारी दुर्गेश गुप्ता व बाजार अधिकारी चंदन मनहरे की उपस्थिति में जेसीबी से अवैध रूप से लगे लोहे की प्रचार प्रसार बोर्ड को ध्वस्त कर दिया गया। दुर्घटना का कारण बनने वाले बोरसी रोड पर प्रचार-प्रसार के बोर्ड को हटाया गया।बोरसी चौक क्षेत्र रोड पर विक्रय, के लिए खड़े किए गए गाड़ी को हटवाया गया। प्रचार प्रसार के लिए लोहे के बोर्ड डालकर सड़क में आवागमन में बाधा उत्पन्न करने वाले लगभग 20- से 25 अवैध सामग्री रास्ते से हटाया गया। विभिन्न स्थानों पर कार्रवाई करते हुए बेदखल किया गया। साथ ही चौक-चौराहों के किनारे ठेला, फल और सब्जी बेचने वालों को दुकान नहीं लगाने की हिदायत दी गई। अतिक्रमण अधिकारी दुर्गेश गुप्ता ने बताया कि शहर में अवैध कब्जाधारी पर निरन्तर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाही अभियान जारी रहेगी।